Raksha Bandhan पर Try करें ये Gorgeous Hairstyles
राखी सिर्फ एक त्योहार नहीं… एक एहसास है। भाई-बहन के इस प्यारे रिश्ते को खास बनाने के लिए आप तैयारियां तो जरूर करती हैं — नई ड्रेस, मैचिंग ज्वेलरी, और खूबसूरत मेकअप।
लेकिन एक चीज़ जो पूरे लुक को कम्प्लीट बनाती है, वो है आपका हेयरस्टाइल। तो अगर आप चाहती हैं इस राखी पर दिखें सबसे अलग और स्टाइलिश, तो ये हेयरस्टाइल्स आपके लिए ही हैं। अगर आप इस बार साड़ी या अनारकली पहन रही हैं, तो स्लीक लो बन या गजरे वाला जुड़ा एक क्लासिक चॉइस है। इससे न सिर्फ आपका लुक रॉयल लगेगा, बल्कि आपको एक एथनिक फील भी देगा।

फ्लोरल जुड़ा एक्सेसरीज़ या पर्ल हेयरपिन्स जोड़कर इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।अगर आप ज़्यादा भारी हेयरडू नहीं चाहतीं, तो साइड ब्रेड या फ्रेंच ब्रेड विद ट्विस्ट परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन्हें किसी भी सूट या सिंपल कुर्ता लुक के साथ कैरी किया जा सकता है।
थोड़ा सा हेयर सीरम या लाइट स्प्रे लगाकर पूरे दिन हेयरस्टाइल को टिकाऊ बनाया जा सकता है।अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक ट्रेडिशनल भी हो और मॉडर्न भी, तो हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल को कर्ल्स या वेव्स के साथ ट्राय करें। इसमें बाल खुले भी रहते हैं और फेस भी क्लीन दिखता है।

इस हेयरस्टाइल के साथ टिक्का या माथा पट्टी बहुत खूबसूरत लगती है।राखी के दिन पूजा, गेट-टुगेदर, फोटोज़… पूरे दिन बालों को फ्रेश रखना एक चैलेंज हो सकता है।
तो हेयरस्टाइल बनाते समय एक अच्छे होल्डिंग स्प्रे का यूज़ करें, बालों को वॉश करके ड्रायर से सेट करें, और हेयर पिन्स को ठीक तरह से फिक्स करें।राखी एक ऐसा दिन है जब आप सिर्फ बहन नहीं, घर की रौनक बन जाती हैं। तो इस बार अपने आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल को भी दें उतनी ही अहमियत।

खूबसूरती सिर्फ चेहरे में नहीं, पूरे लुक के कॉन्फिडेंस में होती है।
आपका फेवरेट हेयरस्टाइल कौन-सा है? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
और हां, Happy Raksha Bandhan in advance!