इस रक्षाबंधन पर आलिया भट्ट जैसी साड़ी पहनें दिखें सबसे स्टाइलिश
रक्षाबंधन का त्योहार नज़दीक है और हर कोई चाहता है कि इस खास दिन पर उसका लुक हो सबसे अलग। ऐसे में अगर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी भी दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से बेहतर इंस्पिरेशन और कौन हो सकती हैं?
आलिया की साड़ी स्टाइलिंग हमेशा सिंपल, एलिगेंट और मॉडर्न टच से भरपूर होती है। हाल ही में उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंज़ा साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ कैरी किया, जो फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट चॉइस है। ये स्टाइल न सिर्फ आरामदायक है बल्कि बेहद रॉयल भी लगता है।

आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी और वाइट कलर का प्लेन ब्लाउज पहना है.साथ ही पर्ल स्टाइल चोकर नेकलेस, मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप रक्षाबंधन के लिए एक्ट्रेस के साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं. ( Credit : aliaabhatt )
एक्ट्रेस इस डबल शेड साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं.बिंदी, स्टाइलिश ईयररिंग्स और मेकअप के साथ उन्होंने अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाया है. आप भी प्लेन या भी डबल शेड सिंपल साड़ी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही कंट्रास्ट में ईयररिंगस कैरी कर सकती हैं.

आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक स्टाइलिश लग रहा है. ब्लाउज का डिजाइन भी बेहतरीन लग रहा है. आप भी प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट या फिर मैचिंग में स्टाइलिश ब्लाउज सेलेक्ट कर सकती हैं. साथ ही मेकअप और ओपन हेयर से लुक को क्लासी बना सकती हैं.

इस लाइट एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज कैरी किया हैं. आप रक्षाबंधन के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. बन हेयर स्टाइल पर फूल लगाया है, साथ ही ऑक्सीडाइज ईयररिंग्स और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
इस बनारसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ लुक को स्टाइलिश बनाया है. आप भी बनारसी साड़ी पहने के बारे में सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस की तरह सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए मेकअप, लाइट वेट इयररिंग्स, बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने झुमकी स्टाइल ऑक्सीडाइज ईयररिंग्स, मेकअप और ब्रेडेड हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं. उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. आपको फ्लोरल या प्रिंट में अलग-अलग डिजाइन में साड़ी मिल जाएगी.
अगर आप सोच रही हैं कि इस लुक को कैसे अपनाएं, तो सबसे पहले साड़ी का फैब्रिक सिलेक्ट करें—ऑर्गेंज़ा, कॉटन सिल्क या शिफॉन जैसे लाइटवेट मटेरियल्स रक्षाबंधन के मौसम के लिए उपयुक्त हैं। फिर बात आती है कलर की—पेस्टल शेड्स, जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक या लैवेंडर, इस बार काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ पेयर करें।

त्योहार घर पर हो या किसी खास जगह, आलिया-स्टाइल साड़ी पहनकर आप हर जगह छा जाएंगी। थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें, अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से स्टाइलिंग करें, और तैयार हो जाएं इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए।
आखिरकार, जब फैशन और परंपरा का संगम होता है, तो स्टाइल अपने आप उभरकर सामने आता है।