विदेश का खर्चा बचाओ, दिल्ली घूम आओ
विदेश जाने का प्लान बना रहे हो?ज़रा रुक जाओ!क्योंकि दिल्ली में ही हैं कुछ ऐसी जगहें…जहां जाकर आप पेरिस, इस्तांबुल और न्यूयॉर्क को भी भूल जाओगे।
आज हम दिखाएंगे — दिल्ली की वो 5 जगहें,जो दिखने में किसी विदेशी डेस्टिनेशन से कम नहीं।आप खरीदारी करना पसंद करते हैं या फिर खाने और अलग-अलग स्ट्रक्चर्स, नेचुरल ब्यूटी को एक्सप्लोर करने के शौकीन हैं आपको राजधानी में सबकुछ मिलेगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर मेट्रो तक उपलब्ध है, इसलिए आप सहूलियत के हिसाब से घूम भी सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं उन पांच प्लेस के बारे में.
नोरवांग रूफटॉप कैफे
मजनू का टीला घूमने वालों के लिए बेहद खास है. ये जगह अपने तिब्बती टच वाले कल्चर और टेस्टी खाने के लिए काफी पॉपुलर है. इसे मिनी तिब्बत के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां पर आपको तिब्बती स्टाइल रेस्त्रां से लेकर मठ और ट्रेडिशनल शॉप तक मिल जाएंगी, यहीं पर है नोरवांग रूफटॉप कैफे जिसे ग्रीस थीम पर बनाया गया है. वाइट और लाइट ब्लू कलर के रंगों से रंगी दीवारें और यहां से दिखता सिग्नेचर ब्रिज का नजारा शानदार लगता है. वहीं ये जगह आपके बजट के हिसाब से ज्यादा महंगी भी नहीं होगी.
म्यूजियम ऑफ इल्यूजन
बहुत सारे लोग विदेशी डेस्टिनेशन पर जाकर वहां के संग्रहालयों को विजिट करते हैं. ऐसे में अगर आपको हैरान कर देने वाला एक्सपीरियंस चाहिए तो नई दिल्ली में स्थित म्यूजियम ऑफ इल्यूजन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. जहां पर आप फैमिली, दोस्तों और पार्टनर के साथ जा सकते हैं.
वेस्ट टू वंडर थीम पार्क
दिल्ली के सराय काले खां में बने वेस्ट टू वंडर थीम पार्क को जब आप विजिट करेंगे तो एक साथ की विदेशी डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करने का माइक्रो एक्सपीरियंस मिलेगा. दरसल यहां पर बेकार की चीजों से सात अजूबे बनाए गए हैं, जिसमें एफिल टॉपर, ताजमहल, पिरामिड, कोलेसियम, रियो रिडीमर, पीसा टावर जैसे स्ट्रक्चर बने हुए हैं.
यहां मिलेगा पेरिस की गलियों का मजा
साउथ दिल्ली के साकेत में आपको चम्पा गली को एक्सप्लोर करना चाहिए. ये लोगों के लिए बेहद पॉपुलर जगह है. यहां का एंबियंस शानदार है. चम्पा गली में कैफे और हैंडीक्राफ्ट स्टोर्स को पेरिस स्टाइल में डिजाइन किया गया है और शाम के समय जब लाइट्स ऑन हो जाती हैं तब तो माहौल देखने लायक होता है.
अशोक मिशन, बुद्धिस्ट विहार
अगर आपको लद्दाख वाली आध्यात्मिक फील चाहिए तो दिल्ली के अशोक मिशन बुद्धिस्ट विहार को एक्सप्लोर करना चाहिए. यहां पर बने मठ से लेकर शानदार नेचुरल एंबियंस में आकर काफी सुकून महसूस होगा. यहां पहुंचने के लिए आप छतरपुर या फिर कुतुब मीनार मेट्रो उतर सकते हैं. यहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेकर आप बुद्धिस्ट विहार पहुंच सकते हैं.