महंगा शूट छोड़ो, इन सस्ती जगहों पर मिलेंगे रॉयल फोटोज
देश की शान कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह हैरान कर देने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो… जहां ट्रेन का पूरा कोच झरने की तरह पानी बहाता नजर आ रहा है! जी हां, आपने सही सुना – वंदे भारत का कोच बना झरना! तो क्या हुआ असल में? चलिए आपको दिखाते हैं पूरी कहानी।
हुमायूं का मकबरा दिल्ली में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट जगह हैं. यहां आपको शांति से फोटो क्लिक करवाने का मौका मिलेगा. इसके आसपास चारों तरफ हरे-भरे बगीचे, फव्वारे, लाल बलुआ पत्थर और सुंदर प्राकृतिक दृश्य है.अगर आप दिल्ली में शांत और हरियाली वाली जगह पर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन भी इसके लिए बेस्ट रहेगा. पेड़, पौधे और कई तरह फूल इस जगह को आकर्षक बनाते हैं. यह फोटोग्राफी के लिए बेस्ट जगह रहेगी.
कुतुब मीनार भी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में सबसे लोकप्रिय है. आप यहां भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जा सकते हैं. यहां कुतुब मीनार परिसर में अलाई मीनार और अलाई दरवाजा दूसरी ऐतिहासिक इमारतें भी हैं. साथ ही आसपास बगीचा और पेड़ इस जगह की सुंदरता को और बढ़ाते हैं.
सुंदर नर्सरी में 15 मुगल स्मारक हैं, जिनमें मिर्जा मुजफ्फर हुसैन का मकबरा, सुंदर बुर्ज और लक्कड़वाला बुर्ज शामिल है. जल नहर जिसमें कमल के आकार वाले संगमरमर के फव्वारे हैं. इसलिए दिल्ली में प्री-वेडिंग के लिए यह भी एक बेहतरीन जगह हैं.आप चाहें तो यमुना नदी के किनारे भी प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं. दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास, यमुना बाजार और आईएसबीटी के पास यमुना घाट है. आप यहां पर फोटोशूट करवा सकते हैं. यहां आपको नाव की सवारी करने का मौका भी मिल जाएंगे. लेकिन दौरान सावधानी बरतनी जरूरी है.