फॉर्मल लुक, बॉलीवुड स्टाइल में
अगर आप ऑफिस में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं,तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन – जो फॉर्मल लुक को भी बना देती हैं सुपर क्लासी।ऑफिस जाते समय ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे आपको लुक स्मार्ट लगे और आपको काम के माहौल के मुताबिक सही हों.गर्मी के मौसम में ऑफिस जाते समय स्टाइलिश कपड़ों में फॉर्मल लुक पाने के लिए आप इन एक्ट्रेसेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
दीपिका पादुकोण :
दीपिका पादुकोण को अक्सर “पावर सूट क्वीन” कहा जाता है क्योंकि वह सूट को बेहद आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ पहनती हैं। वह विभिन्न प्रकार के सूटों में दिखती हैं, जिनमें क्लासिक ब्लेज़र सूट, बॉडीकॉन सूट और स्टेटमेंट सूट शामिल हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि दीपिका पादुकोण की नेचुरल स्किन काफी अच्छी है लेकिन एक्ट्रेस की आईं लेटेस्ट फोटोज में उनका मेकअप बहुत ही ज्यादा फ्लॉलेस है और उनके फेस को बच्चों जैसा दिखा रहा है। मैट मेकअप लुक के साथ दीपिका ने अपनी आंखों ब्राउन आईशैडो के साथ स्मोकी लुक दिया है, मिनिमल स्मज्ड आईलाइनर के साथ आइब्रो को फेदर्स लुक कैरी किया है। इसके अलावा माउवे पिंक लिप्स, मस्कारा और ग्लोइंग हाइलाइटर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

श्वेता तिवारी :
श्वेता तिवारी का ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने स्ट्रेस फीट जींस के साथ में वाइट स्पेगेटी और शर्ट वियर की है. साथ ही डायमंड स्टाइल लाइट वेट नेकलेस पहना है. आप भी जींस के साथ प्लेन शर्ट वियर कर सकती है. साथ ही ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और ईयररिंग्स के साथ लुक स्टाइलिश लगेगा.

काजल अग्रवाल :
काजल अग्रवाल ने प्लाजो और वेस्ट कोट पहना है. आजकल ये काफी ट्रेंड में है. आप प्लाजो, स्कर्ट या फिर स्ट्रेट और बूटकट जींस के साथ भी वेस्ट कोट वियर कर सकती हैं. इससे आपको फॉर्मल लुक मिलेगा. एक्ट्रेस ने प्लाजो और वेस्ट कोट के साथ बन हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज से लुक को कंप्लीट किया है.

रकुल प्रीत :
रकुल प्रीत ने पैंट स्टाइल सूट पहना है. जिसके नेक और बाजू के किनारों पर एंब्रॉयडरी हुआ है. गर्मी में अगर आपको ऑफिस सूट पहना कर जाना पसंद है, तो आप फॉर्मल लुक के लिए इस स्टाइल का सूट वियर कर सकती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बन हेयर स्टाइल, मेकअप और झुमकी ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है.

सोनाक्षी सिन्हा :
सोनाक्षी सिन्हा ने लाइनिंग प्रिंट मैक्सी ड्रेस वियर की है. आप भी ऑफिस में क्लासी और कंफर्टेबल लुक के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने कर्ली हेयर, मेकअप और हाई हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप भी ऑफिस जाते समय ए-लाइन मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं.

अनुष्का सेन :
अनुष्का सेन ने बॉडीकॉन ड्रेस वियर की है. साथ ही बेल्ट, ओपन हेयर और हाई हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है. ऑफिस में क्लासी लुक के लिए प्लेन बॉडीकॉन ड्रेस भी बेस्ट रहेगी. इससे आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा. खासकर यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की इस ड्रेस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.