आंखों से मत करो खिलवाड़ – बरसात में लेंस टिप्स!
क्या आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं? और अब मौसम में आंधी, बारिश या तुफान का कहर है?तो यह वीडियो आपके लिए बेहद ज़रूरी है!
क्योंकि इस मौसम में कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आपकी आंखों के लिए बड़ा रिस्क बन सकता है।आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।आजकल बहुत से लोग चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं, जो न केवल सुविधाजनक होते हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानसून के मौसम में कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आपकी आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है? बारिश, गंदगी, हवा में उड़ती धूल और ह्यूमिडिटी, ये सब कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों के लिए एक गंभीर खतरे का कारण बन सकते हैं. अगर आप भी कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो बरसात में इसे यूज करने से पहले जान लें 5 जरूरी बातें.
ध्यान रखनें वाले 5 जरूरी बातें
- गीले या गंदे हाथों से लेंस न लगाएं
बारिश के मौसम में नमी और बैक्टीरिया ज्यादा सक्रिय रहते हैं. इसलिए लेंस लगाने या निकालने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोकर सुखाना बेहद जरूरी है. गीले या गंदे हाथों से लेंस छूने पर बैक्टीरिया आंखों में पहुंच सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है.
- बारिश में भीगते समय लेंस पहनने से बचें
- अगर बारिश में बाहर जाना है, तो कोशिश करें कि लेंस की जगह चश्मा पहनें. बारिश का पानी दूषित होता है और अगर वह लेंस पर आ जाए तो आंखों में जलन, सूजन और संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है.
- लेंस केस और सॉल्यूशन को रखें पूरी तरह साफ
- मानसून में नमी के कारण फंगस और बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं. इसलिए लेंस केस को रोजाना धोकर सुखाएं और उसमें केवल ताजा सॉल्यूशन ही डालें. पुराने या बार-बार इस्तेमाल किए गए सॉल्यूशन से इन्फेक्शन का खतरा होता है.
- आंखों में जलन या रेडनेस हो तो तुरंत लेंस निकालें
अगर लेंस पहनने के बाद आंखों में जलन, खुजली, या लालिमा महसूस हो, तो लेंस को तुरंत निकाल दें और आंखों को साफ पानी से धो लें. अगर समस्या बनी रहती है, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें. - डेली डिस्पोजेबल लेंस का करें इस्तेमाल
मानसून के मौसम में डेली वियरेबल (एक दिन के उपयोग वाले) लेंस सबसे सेफ माने जाते हैं. इससे हर दिन नया और साफ लेंस इस्तेमाल होता है, और संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.