मसूड़ों का खून सिर्फ दांत की नहीं, दिल की भी बीमारी है
क्या आपको ब्रश करते वक्त मसूड़ों से खून आता है?क्या आप इसे मामूली दांत की समस्या समझकर नजरअंदाज़ कर रहे हैं?अगर हां, तो हो जाइए सावधान। क्योंकि ये संकेत हो सकता है आपके दिल की सेहत से जुड़ी एक छुपी हुई चेतावनी का.
दिल के रोग में आता है मसूड़ों से खून
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डेंटल विभाग में एचओडी डॉ. प्रवेश मेहरा बताते हैं कि एमएमजीअस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. आलोक रंजन कहते हैं कि मसूड़ों से खून आना दिल से संबंधित रोग का भी एक लक्षण हो सकता है.हालांकि यह हमेशा दिल के रोग का संकेत नहीं होता है। मसूड़ों से खून आना मसूड़ों की बीमारी (periodontal disease) का एक सामान्य लक्षण है, जो हृदय रोग के साथ जुड़ा हुआ है. मसूड़ों की बीमारी में मुंह में मौजूद बैक्टीरिया रक्त प्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं और हृदय में सूजन और क्षति का कारण बन सकते हैं, जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि, मसूड़ों से खून आना यह तय नहीं करता कि आपको हृदय रोग है. यह केवल मसूड़ों की बीमारी का लक्षण हो सकता है, जो एक सामान्य समस्या है.
क्या करें
यदि आपके भी मसूड़ों से बिना कारण ही खून आ रहा है तो इसकी जांच जरूर करवाएं. जांच के बाद ही यह तय होगा कि मसूड़ों से खून आने के पीछे मुख्य कारण क्या है. यदि मसूड़ों से खून दिल संबंधी रोग के कारण आ रहा है तो उसकी पहचान करके इलाज किया जा सकता है. यदि किसी और कारण से मसूड़ों से खून आ रहा है तो उन कारणों का पता लगाकर उनका भी इलाज जरूरी है.