पिंपल्स होंगे गायब और चेहरे पर आएगा जबरदस्त ग्लो!
क्या आप भी पिंपल्स से परेशान हैं? क्या हर सुबह आइने में चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है? तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा आसान और घरेलू नुस्खा, जिसे रात में लगाकर आप पा सकते हैं साफ़, चमकदार और ग्लोइंग स्किन।
इस नुस्खे के लिए आपको चाहिए सिर्फ 3 चीजें:
एलोवेरा जेल (1 चम्मच)
हल्दी पाउडर (चुटकी भर)
शुद्ध शहद (आधा चम्मच)

एक छोटी कटोरी में ये तीनों चीजें मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। अब रात को सोने से पहले अपने चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ करें और इस मिक्स को पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।रातभर इसे लगा रहने दें। सुबह उठकर ताजे पानी से चेहरा धो लें।अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। और किसी भी एलर्जी की स्थिति में तुरंत उपयोग बंद कर दें।तो अब देर किस बात की? आज ही ट्राई करें ये आसान सा नुस्खा और कहें पिंपल्स को अलविदा! अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।चेहरे पर से पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में कई घरेलू नुस्खे फायदेमंद होते हैं. इसमें फिटकरी भी एक है. इसे चेहरे पर कई तरह से लगाया जाता है. अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे पर फिटकरी लगाई जाए, तो इससे पिंपल्स के जिद्दी दाग और धब्बों को कम किया जा सकता है.
फिटकरी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. फिटकरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं जिससे मुंहासों और फुंसियों की समस्या से राहत मिल सकती है. इससे स्किन साफ नजर आती है.फिटकरी स्किन को टाइट करने में भी मदद करती है.इसके नियमित उपयोग से झुर्रियों की समस्या धीरे-धीरे कम हो सकती है और स्किन में कसाव आता है.
इसके अलावा फिटकरी स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने और दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार होती है. इसके साथ ही यह स्किन टोन को भी सही रहती है. फिटकरी पोर्स को टाइट करने और ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए भी फायदेमंद हो सकती है.