ये तरीका आजमाओ, दिनभर टिकेगा काजल
गर्मी का मौसम आ गया है… और उसके साथ आ गई है एक common प्रॉब्लम —काजल का फैलना सुबह-सुबह लगाया, और दोपहर होते-होते पांडा लुक मिल जाता है काजल लगाने से पहले अपनी आंखों के आस-पास की स्किन को अच्छी तरह साफ करें।अगर स्किन ऑयली है तो थोड़ा प्राइमर या कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर लगाएं, जिससे ऑयल कंट्रोल में रहे।
काजल को कैसे लगाएं ?
कई बार आप सस्ते या खराब ब्रांड का काजल लेती है तो वो फैल जाता है. और कई बार आंखों में खुजली की समस्या होने पर आप आंखों को रब कर देती हैं जिससे वो फैल जाता है. इससे बचने के लिए आप आंखों के इनर कॉर्नर से थोड़ा पीछे की तरफ काजल को लगाएं. ऐसा करने से काजल फैलने के चांसेज कम हो जाते हैं.
काजल लगाने से पहले इस बात का रखें ध्यान
जब भी आप काजल लगाने जा रही हैं तो पहले फेस वॉश कर लें और चेहरे पर मेकअप करने से पहले काजल को अप्लाई करें. मॉइश्चराइजर को अगर आप पहले लगा लेंगी तो आपके चेहरे पर ऑयल आ जाएगा जिससे अगर आप आंखों को रब करती हैं तो काजल फैल भी सकता है.
वॉटर प्रूफ काजल लगाएं
अगर आपको काजल लगाना पसंद है तो कोशिश करें कि आप किसी अच्छे ब्रांड का वॉटर प्रूफ काजल ही लगाएं. मार्केट में आपको कई तरह के स्मज प्रूफ काजल मिल जाएंगे. आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से उन्हें खरीद सकती हैं.
आई ड्रॉप का करें इस्तेमाल
अगर आपकी आंखों में खुजली की समस्या रहती है तो आप काजल लगाने से आधे घंटे पहले आई ड्रॉप का यूज करें फिर काजल को अप्लाई करें. अपनी आंखों को बार-बार टच करने से भी बचें.
काजल से पतली लाइन ड्रॉ करें
अगर आपको मोटा काजल लगाना पसंद है तो गर्मी के मौसम में इसकी जगह आप काजल की पतली लाइन या स्ट्रोक ही ड्रॉ करें. ऐसा करने से काजल फैलने के चांसेज कम हो जाते हैं और लंबे समय तक आंखों में काजल लगा रहता है.