बस 1 Hydra Facial और स्किन बन जाए शीशे जैसी चमकदार
क्या आप भी चाहते हैं इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन, वो भी बिना पेन और साइड इफेक्ट्स के?
तो जानिए आज के इस वीडियो में – आखिर Hydra Facial क्या होता है, और कैसे ये आपकी थकी हुई स्किन को बना सकता है बिलकुल रिफ्रेश और रेडिएंट।Hydra Facial एक एडवांस्ड स्किन ट्रीटमेंट है जो आपकी स्किन को डीप क्लीन करता है, एक्सफोलिएट करता है, और हाइड्रेट करके नैचुरल ग्लो वापस लाता है।
ये पूरी तरह नॉन-इनवेसिव और पेन-फ्री प्रोसेस है – यानी ना सुई, ना दर्द!
हाइड्रा फेशियल एक तरह का नॉन इनवेसिव ट्रीटमेंट है. इस नॉन इनवेसिव ट्रीटमेंट में कई स्टेप होते हैं. इसमें क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन, एक्सट्रैक्शन और कई एंटीऑक्सीडेंट्स का इन्फ्यूजन शामिल है. अब इसमें कौन सा एंटीऑक्सीडेंट इन्फ्यूजन करवाना है, इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. इससे चेहरे पर ग्लो आता है. साथ ही फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी कम होती हैं.
गर्मियों में होता है खास फायदा
गर्मियों में इसे करवाने के कई कारण हैं. दरअसल, गर्मी, पसीना और दूसरी प्रॉब्लम्स की वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं. और मुंहासे या एक्ने निकल बन जाते हैं. ऐसे में फेशियल की मदद से त्वचा के स्किन के पोर्स साफ किया जाता है और ये क्लीनिंग स्किन में फ्रेशनेस लाती है. इस स्टेप के बाद त्वचा में विटामिन सी जैसे सीरम भी डाले जाते हैं.
एक महीने में कितनी बार करवा सकते हैं हाइड्रा फेशियल ?
ओमाइमा जावेद ने टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि अगर त्वचा अच्छी स्थिति में है तो महीने में एक बार हाइड्रा फेशियल करवाया जा सकता है. लेकिन अगर त्वचा अच्छी स्थिति में नहीं है तो इसे 15 से 20 दिन में करवाने की सलाह दी जाती है.
क्या कोई भी हाइड्रो फेशियल करवा सकता है?
हाइड्रो फेशियल को सभी के लिए सुरक्षित बताया जाता है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं. मुंहासे, कुछ कट और घाव होने पर इसे करवाने से बचना चाहिए. इसके अलावा, इसे हर आयु वर्ग के लिए सुरक्षित बताया जाता है.
हाइड्रो फेशियल के लिए क्या करें और क्या न करें
ओमैमा जावेद ने बताया कि किसी भी तरह के उपचार के बाद धूप से बचना बहुत जरूरी है. इसके लिए उन्होंने सनस्क्रीन लगाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने धूप से बचने के लिए छाता और दुपट्टा इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है.