5 मिनट में ऑफिस के लिए रेडी! Easy & Stylish Hairstyles
लेट हो गई? बाल बिखरे हैं?नो टेंशन! आज मैं लेकर आई हूं 5 Quick & Easy Hairstyles जो आप बना सकती हैं सिर्फ 5 मिनट में — और ऑफिस में लगेगा स्टाइलिश, क्लासी लुक.

क्विक हेयरस्टाइल के लिए आप शिवांगी जोशी के हेयरस्टाइल को कॉपी कर सकती हैं. शिवांगी ने एक बेहद क्लासी और आसान हेयर स्टाइल बनाया है. इसके लिए आपको बालों में कंघी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बस अपने मैसी हेयर लेने हैं और फिर उनसे बन बना लेना है. ध्यान रखें की ये बन ऊपर की तरफ बनाएं. वहीं आगे अगर बैंग्स हैं तो उन्हें एक साइड कर दें. इसे बनाने में तो आपको 5 मिनट से भी कम का समय लगेगा.

अगर आपको पोनी टेल बनाना काफी पसंद है तो आप इस तरह की हाई पोनी टेल बना सकती हैं. अब इसे क्लासी लुक देने के लिए आपको बस करना इतना है कि पहले पूरे बालों को लेकर एक हाई पोनी बनाएं और फिर आगे से बालों में जेल की मदद से उन्हें एक स्लीक लुक दें. स्लीक लुक दिखने में काफी सटल और एलिगेंट लगता है, जो आज काफी ट्रेंड में भी है.

अगर आप कोई फ्लोरल या मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो आपको इस तरह हेयर स्टाइल बनाना चाहिए. इसमें आपको बस इतना करना है कि आगे से थोड़े से बाल लेकर पीछे की तरफ पिन करने हैं. इसके बाद आगे से थोड़े बैंग्स निकाल लें और उन्हें एक सॉफ्ट कर्ल दें. ये दिखने में काफी अच्छा लगता है. साथ ही फ्लोरल ड्रेस के साथ खूब जचता भी है और खास बात की ये एक दम क्विक है.
हाई पोनी को आप एक और तरीके से बना सकती हैं. सबसे पहले सारे बाल लेकर पोनीटेल बना लें और पोनी में से एक लट लेकर उसे रबड़ बैंड के ऊपर लपेट दें ताकि बैंड दिखे नहीं. फिर आगे से बैंग्स को कर्ल्स करें. थोड़ा सा टाइम अगर हो तो पोनी के बालों को भी कर्ल्स कर सकती हैं.

अगर आपको बैंग्स वगैरह पसंद नहीं है और आप ऑफिस में एक दम सॉफ्टिकेटिड लुक चाहती हैं तो ये स्लीक हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें. इसे बनाने के लिए आपको बस आगे से थोड़े बाल लेने हैं और पीछे की तरफ पिन या क्लचर की मदद से सिक्योर कर लेने है. फिर आगे से बैबी हेयर न दिखें और एक क्लीन लुक मिले इसके लिए जेल की मदद से बालों को स्लीक बनाएं.

गर्मियों के मौसम में अक्सर महिलाएं बंधे बाल रखना पसंद करती हैं. लेकिन बंधे बालों को क्लासी लुक कैसे दें ये नहीं समझ पाती है. इसके लिए आप शिवांगी की तरह ये ट्विस्टिड चोटी बना सकती हैं. जी हां, इसे बनाना भी बेहद आसान है. आपको बस एक पोनी बनानी है और उसे दो भागों में कर लेना है. फिर दोनों भागों को एक दूसरे के साथ ट्विस्ट करें. बस तैयार है आपको 5 मिनट हेयरस्टाइल.