इस राखी प्लाज़ो के साथ ट्राय करें पेपलम कुर्ती | स्टाइल भी, कम्फर्ट भी
इस बार राखी पर कुछ अलग ट्राय करने का मन है? क्यों ना ट्रेडिशन में थोड़ा ट्विस्ट लाया जाए?
जब हर बहन चाहती है कि वो खास दिन पर दिखे सबसे हटके, तब पेपलम कुर्ती बन जाती है पहली पसंद। इसका फ्लेयर, इसकी फिटिंग और मॉडर्न लुक – हर चीज़ में है एक खास बात। और जब इसे प्लाज़ो के साथ पेयर किया जाता है, तो ना सिर्फ स्टाइल मिलता है बल्कि पूरा दिन कम्फर्ट भी बना रहता है।
सुबह से लेकर शाम तक घर की भागदौड़, मेहमानों की आवभगत और फिर भाई की कलाई पर राखी बाँधने की वो खास घड़ी – हर मोमेंट के लिए चाहिए कुछ ऐसा जो लगे नया, पर हो अपना।
राखी पर आप अदिती की तरह ये पेपलम कुर्ती पहन सकती हैं. य़े जॉर्जेट फैब्रिक में बनी है, जिसमें प्रिंट हुआ है और लेस की डिटेलिंग दी गई हैं. कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने शरारा वियर किया है आप चाहें तो प्लाजो पहन सकती हैं. ( Credit: aditiraohydari)

राखी पर आप अदिती की तरह ये पेपलम कुर्ती पहन सकती हैं. य़े जॉर्जेट फैब्रिक में बनी है, जिसमें प्रिंट हुआ है और लेस की डिटेलिंग दी गई हैं. कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने शरारा वियर किया है आप चाहें तो प्लाजो पहन सकती हैं. ( Credit: aditiraohydari)
अगर आपको राखी पर ट्रेडिशनल के साथ ही स्टाइलिश लुक भी चाहिए तो रकुलप्रीत सिंह की ये पेपलम कुर्ती एक अच्छा ऑप्शन हैं. एक्ट्रेस ने ट्यूब स्टाइल कुर्ती पहनी है, जो काफी बढ़िया लुक दे रही है. इसे आप अपनी च्वाइस की किसी भी बॉटम के साथ पेयरअप कर सकती हैं. ( Credit: rakulpreet)

कृति खरबंदा की ये पेपलम कुर्ती भी काफी क्लासी लुक दे रही है. इसमें पर्ल डिटेलिंग दी गई है वहीं दामन में कटवर्क है. इसके साथ एक्ट्रेस ने सिगरेट पैंट पहनी है, आप प्लाजो या शरारा भी वियर कर सकती हैं. ( Credit: kriti.kharbanda)

अगर आपको कंफर्टेबल लुक चाहिए तो अदिति की ये पेपलम कुर्ती भी एक बढ़िया ऑप्शन है. ये शिफॉन फैब्रिक में है, जिससे गर्मियों में पहनने के लिए बढ़िया है. वहीं, इसका प्रिंट समर वाइब भी दे रहा है.
आजकल मार्केट में मिल रही हैं कई तरह की पेपलम कुर्तियाँ – एंब्रॉयडरी वाली, प्रिंटेड, या फिर मिनिमल डिज़ाइन में। इन्हें मैच करें कॉन्ट्रास्ट प्लाज़ो के साथ, और बस, हो जाएं तैयार एक परफेक्ट फेस्टिव लुक के लिए।
इस बार सिर्फ सिंपल नहीं, स्टाइलिश और स्मार्ट बनें – क्योंकि रक्षाबंधन पर दिखना चाहिए आपका स्पेशल वर्ज़न।