समर ट्रिप पर सारा तेंदुलकर की तरह पहनें ऐसे कपड़े !
समर ट्रिप की प्लानिंग हो रही है? तो क्यों न इस बार सारा तेंदुलकर की तरह स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक ट्राय करें।सारा तेंदुलकर अपना लंदन में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीर भी शेयर की हैं. सारा की तस्वीरों में उनका लुक काफी पंसद किया जा रहा है. आप भी अपने वेकेशन के लिए सारा की तरह ऐसे सिंपल और कंफर्टेबल आउटफिट पहन सकती हैं.
सारा तेंदुलकर ने इस तस्वीर में बेबी पिंक कलर की ट्यूब ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में सारा काफी प्यारी लग रही हैं. ड्रेस के साथ सारा ने आधे बालों को बांधा हुआ है. ये ड्रेस फ्लेयरी है , जिससे ये आपको गर्मियों में एक आरामदायर लुक देगी.
सारा का ये आउटफिट भी गर्मियों में आपको एक कूल और कंफर्टेबल लुक देगा. इसमें एक्ट्रेस ने बेज कलर की ट्राउजर पैंट पहनी है, जिसके साथ टैंग टॉप वियर किया है. स्लींग बैग और हाफ बालों की पोनी बनाए सारा काफी प्यारी लग रही हैं.
आजकल वेस्ट काफी ट्रेंड में है. अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं तो वेस्ट को अपने सूटकेस में जरूर रखें. यहां सारा ने भी डेनिम जींस के साथ ब्राउन कलर का वेस्ट पहना हुआ है. स्लींग बैग और सनग्लासेस लगाए सारा ने अपना लुक कंप्लीट किया है.
अगर आप कहीं पहाड़ों पर जा रही हैं तो सारा का ये को-अर्ड सेट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सारा ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर पैंट वियर की है. साथ ही इसे व्हाइट स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया है. सन ग्लासेस लगाए सारा काफी बढ़िया लग रही हैं.
सिंपल और कैजुअल लुक के लिए आप सारा के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं. इसमें सारा ने नेट का टॉप वियर किया है, जिसके साथ डेनिम जींस स्टाइल की है. शोल्डर बैग और ओपन हेयर किए सारा सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं.
वेकेशन पर आप शॉर्ट ड्रेस भी पहन सकती हैं. गर्मियों में शॉर्ट ड्रेस काफी कंफर्टेबल लगती हैं. इस तस्वीर में सारा ने भी व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जो काफी क्यूट लुक दे रही है. इसके साथ आप शूज पहन कर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं.