गर्मी का मौसम आ गया है. समर सीजन अपने साथ कई चुनौतियों को लेकर आता है. ऐसे में अगर किसी वेडिंग में जाना हो तो समझ ही नहीं आता कि क्या पहना जाए? गर्मियों में स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी मायने रखता है. इस मौसम में कहीं भी आने-जाने के लिए लाइट फैब्रिक पहनना चाहिए. इससे स्किन को भी आराम मिलता है.
किसी दोस्त की शादी है या फिर सिस्टर की. अवनीत कौर का ये लुक ट्राई करेंगी तो स्टनिंग लुक मिलेगा. एक्ट्रेस ने टिश्यू फैब्रिक का लहंगा कैरी किया है. जिस पर रेशम एंब्रॉयडरी से फ्लावर डिजाइन किए गए हैं. इस तरह का लहंगा न सिर्फ बेहद खूबसूरत लगेगा, बल्कि पहनने में काफी हल्का भी रहेगा, जिससे आपको कैरी करने में भी परेशानी नहीं होगी.

यंग गर्ल्स वेडिंग सीजन के लिए अशनूर कौर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. अगर आपको दुपट्टा कैरी करने में दिक्कत होती है तो एक्ट्रेस की तरह नेट का क्रॉप टॉप और शाइनी फैब्रिक का लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं. नाइट का फंक्शन है तो ब्लैक कलर भी स्टनिंग लुक देगा.

आजकल साड़ियों का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. शादियों से लेकर हर दूसरे फंक्शन तक, हर महिला साड़ी पहनना पसंद करती है. गर्मियों में वेडिंग फंक्शन अटेंड करने के लिए आप लाइट फैब्रिक और पहले से ड्रेप की गई साड़ियों को कैरी कर सकती हैं. हैवी सिल्क और मोटी कढ़ाई वाली साड़ियां थोड़ी अंकफर्टेबल हो सकती हैं.
गर्मियों में आप कुर्ता भी पहन सकती हैं. वेडिंग में आप क्लासिक कुर्ता सेट को कैरी करके स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं. हल्दी हो, मेहंदी हो या फिर आपका इरादा संगीत में दिल खोलकर नाचने का है तो भी यह प्यारा सिल्हुट आपको निराश नहीं करेगा. इससे आपको काफी अट्रैक्टिव लुक मिलेगा.

अगर आप बिना पसीना बहाए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप फ्लोई काफ्तान कैरी कर सकती हैं. यह आउटफिट कंफर्टेबल और खूबसूरत ड्रेप के साथ आपको स्टाइलिश लुक देगा. ऑर्गेंजा फैब्रिक में आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत दिखेगा. शादी में सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप काफ्तान पहन सकती हैं.

शादी के हर पल में फुल लहंगा या हेवी साड़ी की जरूरत नहीं होती है. आप स्टाइलिश लुक के लिए को-ऑर्ड सेट भी पहन सकती हैं. स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ फ्लोई पलाज़ो सेट हो, स्ट्रक्चर्ड टॉप के साथ ड्रेप्ड स्कर्ट हो या ब्रीजी शरारा सेट हो, को ऑर्ड क्यूट दिखने के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं.