यहां के 5 चर्चित कैफे का खाना जरूर चखें
मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां, साल के हर दिन ही टूरिस्ट का आना जाना लगा रहता है. यहां सर्दी के मौसम में लोग बर्फबारी का मजा लेने जाते हैं. तो वहीं गर्मियों के मौसम में वादियों के बीच गर्मी से राहत पाने के लिए वहां पहुंचते हैं. कुल मिलाकर कहें तो मनाली अब टूरिस्ट का परफेक्ट स्पॉट बन गया है. यही वजह है कि यहां पूरे साल है काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है. मनाली में शॉपिंग करने से लेकर रहने के काफी अच्छे स्टे हैं.साथ ही मनाली अपने सुंदर कैफे के लिए भी मशहूर है. अगर आप मॉल रोड के आसपास घूमते हुए कुछ बेहतरीन खाने की तलाश में हैं, तो वहां के पांच रेस्टोरेंट्स आपकी जर्नी को और भी यादगार बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मनाली के टॉप 5 ऐसे कैफे के जहां का खाना आपको इनका फैन बना देगा.

जॉनसन कैफे एंड होटल
ये कैफे मॉल रोड से सिर्फ 0.3 किमी दूर है. मनाली की ठंडी हवाओं और हरे-भरे नजारों के बीच बसा ये कैफे शानदार एंबियंस के लिए जाना जाता है. यहां का माहौल पहाड़ी लकड़ी के इंटीरियर और कैंडल लाइट्स के साथ बेहद प्यारा लगता है. हिमाचली और कॉन्टिनेंटल डिशेस की खुशबू यहां की खास पहचान है. खासकर इनका वुड ओवन पिज्जा और स्पार्कलिंग ड्रिंक्स एक बार जरूर ट्राई करने लायक हैं.
चॉपस्टिक्स रेस्टोरेंट
अगर आपको चाइनीज या तिब्बती खाने का स्वाद पसंद है, तो ये रेस्टोरेंट आपके लिए परफेक्ट है. ये कैफे मॉल रोड पर स्थित है. चॉपस्टिक्स रेस्टोरेंट अपनी सादगी भरी सेटिंग और लजीज फूड्स जैसे नूडल्स, थुकपा और मोमोज के काफी मशहूर है. भीड़-भाड़ वाले मॉल रोड पर आराम से बैठकर आप यहां सस्ती और टेस्टी डिशेस का मजा ले सकते हैं.
कैफे 1947
कैफे 1947 मॉल रोड से लगभग 5 किमी दूर पर स्थित है. ये कैफे बहते झरने के किनारे बना हुआ है, जहां का व्यू देखने लायक होता है. अगर आप शांति, म्यूजिक और यूरोपियन स्वाद के दीवाने हैं, तो कैफे 1947 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये रिवर-साइड कैफे सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि अपने म्यूजिकल माहौल और यूनिक डेकोर के लिए भी पॉपुलर है. यहां का इटालियन पिज्जा, पास्ता और लाइव म्यूजिक आपकी शाम को खास बना देंगे.
इल फोर्नो
एक पुराने इटालियन घर को खूबसूरती से रेस्टोरेंट में बदली गई ये जगह मनाली में असली इटालियन खाने का एक्सपीरियंस देती है. लकड़ी के तंदूर में बना पिज्जा हो या टेस्टी पास्ता यहां का हर खाना दिल को छू जाता है. आप यहां शांत माहौल में बैठकर पहाड़ों के बीच इटली जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं. ये मॉल रोड से सिर्फ 1.2 किमी दूर है.
लेजी डॉग लॉन्ज
मॉल रोड से 2 किमी दूर, नदी के किनारे स्थित ये रेस्टोरेंट आपको एक अलग ही महौल देता है. यहां आपको रिलैक्सिंग माहौल मिलेगा और टेस्टी खाना भी. यहां भारतीय मसालों के साथ-साथ कॉन्टिनेंटल फ्लेवर का भी मजा ले सकते हैं. कॉकटेल, बर्गर, स्टेक और लाइव म्यूजिक के साथ पहाड़ों का नजारा आपकी थकान को पल भर में दूर कर देता है.