टर्की की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस, देखिए ये जलवा
बॉलीवुड, हॉलीवुड के सितारों को तो सब जानते हैं,लेकिन क्या आपने टर्की की इस खूबसूरत और ग्लैमरस अदाकारा को देखा है?”इनके स्टाइल, इनकी स्माइल और इनकी एक्टिंग पर दुनिया भर के फैन्स फिदा हैं.टर्की की जानी मानी और मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैंडे अर्शेल (Hande Ercel) काफी लोकप्रिय हैं.इनका नाम टर्की की सबसे ज्यादा पॉपुलर सेलिब्रिटीज में लिया जाता है. और इसकी वजह है इनकी फैन फॉलोइंग।हैंडे अर्शेल टीवी ड्रामे और फिल्मों को लेकर तो जानी ही जाती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी वो काफी लोकप्रिय हैं.शाॅर्ट ड्रेस से लेकर स्कर्ट्स, मैक्सी ड्रेस या डेनिम आउटफिट में हयात का लुक काफी पसंद किया जाता है।
हयात अपनी ड्रेसिंग सेंस के साथ ही लुक्स, मेकअप और हेयरस्टाइल को भी परफेक्टली कैरी करती हैं।
बो वाले गाउन में ढाया कहर !
हैंडी उर्फ हयात के इस गाउन को हिप साइड से बो जैसे डिजाइन में रखा गया था। बो डिजाइन देने के लिए इस ड्रेस के फैब्रिक को बाहर की तरफ फोल्ड करके बनाया गया था। साथ ही फ्रंट से इसे स्लिट कट रखते हुए पीछे से टेल की तरह रखा गया था। अपने इस गाउन में टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करती ये बाला काफी बोल्ड लग रही थी।
हाथ में पहनी 26.86 कैरट टैनजनाइट की रिंग
हयात के नाम से जानी जाने वाली इस बाला ने अपनी रेड कलर के गाउन के साथ पर्पल-ब्लू कलर का चोकर कैरी किया था, जिसमें 5 स्टनिंग बारोक-कट टैनजनाइट लगाए गए थे। साथ ही इस हैंडसेट चेन चोकर के साथ 26.86 कैरट टैनजनाइट की रिंग भी कैरी की थी। रेड के साथ इस जूलरी का कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही ज्यादा सुंदर दिख रहा था।
फ्लोलेस मेकअप में दिखी खूबसूरती
हैंडी ने अपने ब्राइट रेड कलर के गाउन के साथ मेकअप के टोन को लाइट रखा था। साथ ही न्यूड मेकअप के साथ आई मेकअप को प्रायोरिटी दी थी और भला रखें भी क्यों न, इनकी आंखें है ही इतनी सुंदर। बालों को स्लीक रखते हुए पीछे से खुला रखा था, जो काफी क्लासी लुक दे रहा था।