पहले वट सावित्री पर चाहिए रॉयल लुक?
वट सावित्री का त्योहार आ रहा है और अगर आप इस मौके पर कुछ ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल पहनना चाहती हैं, तो क्यों न ‘अनुपमा’ सीरियल से इंस्पिरेशन लें? अनुपमा का हर साड़ी लुक होता है सिंपल, लेकिन रॉयल। सिल्क, कॉटन सिल्क, और हैंडलूम साड़ियाँ उनके लुक की खास पहचान हैं।वट सावित्री का व्रत हर साल महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस बार ये व्रत 26 मई दिन सोमवार को पड़ेगा. इस खास दिन पर पूजन के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. वट सावित्री वाले दिन फेस्टिव परफेक्ट लुक के लिए अनुपमा यानी टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साड़ी डिजाइन से आइडिया लिए जा सकते हैं.
लाल सिल्क साड़ी
वट सावित्री व्रत का दिन मौका सुहागिनों के लिए सबसे खास होता है, ऐसे में इस दिन सुहागिनों का सबसे खास रंग पहनें। ऐसे में लाल रंग की सिल्क की साड़ी से बेहतर आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता। लाल रंग की सिल्क बनारसी या फिर कांजीवरम सिल्क फैब्रिक की साड़ी आपको त्योहार के दिन सबसे खूबसूरत दिखने में मदद करेगी।
चंदेरी प्रिंट साड़ी
कुछ अलग लेकिन ट्रेडिशनल पहनने का विचार कर रहीं हैं तो इससे बेहतर विकल्प कुछ हो नहीं सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने लिए चंदेरी प्रिंट की हरी साड़ी खरीदनी है। सिर्फ हरा रंग नहीं पसंद तो लाल और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी खरीदकर त्योहार के दिन अपना जलवा दिखाएं।
घरचोला साड़ी
सीधे पल्लु की साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं तो घरचोला साड़ी खरीदकर अपने कलेक्शन में शामिल करें। ये साड़ी सालों-साल चलती है। इसे खरीद रही हैं तो इसके साथ ही एक्सेसरीज एकदम एथनिक टाइप की ही लें। क्योंकि ये साड़ी काफी एथनिक वाइब देती है।
गोल्डन साड़ी
यदि आपको अपना गोल्डन चार्म दिखाना है तो अपने लिए ऐसी ही प्लेन गोल्डन साड़ी खरीदकर तैयार करा लें। गोल्डन रंग की साड़ी हर मौके पर कमाल की लगती है। इसे आप बाद में किसी शादी-विवाह में भी कैरी कर सकती हैं। तो बिना देर किए अपने लिए खरीद लें गोल्डन साड़ी।