गाजा का गुस्सा अमेरिका में फूटा? मॉल में आतंकी हमले से दहशत
कोलोराडो
रविवार को अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर स्थित पर्ल स्ट्रीट मॉल में हुए लक्षित आतंकी हमले से अफरा-तफरी मच गई। हमला उस समय हुआ जब ‘रन फॉर देयर लाइव्स’ नामक स्वयंसेवी समूह गाजा में बंधक बने इस्राइली नागरिकों की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था।
हमले में शामिल एक संदिग्ध ने ‘फ्री फलस्तीन’ के नारे लगाते हुए अस्थायी आग फेंकने वाले हथियार (मेकशिफ्ट फ्लेमथ्रोअर) और मोलोटोव कॉकटेल से हमला किया। इस हमले में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ झुलसने की भी खबर है। घटनास्थल के चारों ओर का क्षेत्र ब्रॉडवे से पश्चिम, पाइन स्ट्रीट से उत्तर, 16वीं स्ट्रीट से पूर्व और वॉलनट स्ट्रीट से दक्षिण तक सुरक्षा के मद्देनज़र खाली करा लिया गया है।
एफबीआई ने इसे वैचारिक रूप से प्रेरित आतंकवादी हमला बताया है और कहा कि मामले की जांच जारी है। एफबीआई उप निदेशक डैन बोनजिनो के अनुसार, शुरुआती जांच से यह स्पष्ट है कि हमला यहूदी अमेरिकियों और इस्राइल समर्थक समूहों को निशाना बनाकर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार, हमलावर ने अचानक प्रदर्शन के दौरान मॉल में मोलोटोव कॉकटेल फेंकने शुरू कर दिए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को तुरंत हिरासत में ले लिया।
गवर्नर की प्रतिक्रिया
कोलोराडो के गवर्नर जैरड पोलिस ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “नफरत और हिंसा से प्रेरित कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं है।”
‘फ्री फलस्तीन’ की आड़ में हमला
यह हमला उस समय हुआ है जब अमेरिका समेत दुनिया भर में इस्राइल-हमास युद्ध के चलते तनाव गहराया हुआ है। 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई हिंसा में हमास ने इस्राइल में 1200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके जवाब में इस्राइल की कार्रवाई में अब तक गाजा में 54,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 90% आबादी विस्थापित हो चुकी है।