ट्रंप से नाराज मस्क का बड़ा कदम, बनाएंगे अपनी पार्टी
नई दिल्ली
दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क अब अमेरिकी राजनीति में उतरने को तैयार हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक मस्क ने संकेत दिया है कि वो एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम होगा ‘The America Party’। यह पार्टी, मस्क के मुताबिक, देश के 80% नागरिकों की आवाज़ बनेगी।
मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोल करवाया, जिसमें पूछा गया कि क्या अमेरिका को एक नई पार्टी की जरूरत है। पोल में 56 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और 80.4% ने इसका समर्थन किया। इस परिणाम को साझा करते हुए मस्क ने लिखा जनता ने फैसला सुना दिया है।
ट्रंप से टकराव बना पृष्ठभूमि
मस्क का यह कदम ऐसे समय में आया है जब उनके और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में खटास आ चुकी है। मस्क ने ट्रंप सरकार के बहुचर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की तीखी आलोचना की, जिसमें अमेरिकी खर्चों का एक विशाल प्लान था और करीब 2.4 ट्रिलियन डॉलर के घाटे का अनुमान लगाया गया है।
बिल की आलोचना के तुरंत बाद, मस्क ने 30 मई को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के चीफ पद से इस्तीफा भी दे दिया।
पहले दोस्त, अब विरोधी
2024 के चुनाव में मस्क ने ट्रंप को 220 मिलियन डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद दी थी, लेकिन अब दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बयान दिया कि वो मस्क के बयानों से हैरान और मायूस हैं। उन्होंने कहा, मैंने एलन की बहुत मदद की थी, लेकिन अब वो क्या कर रहा है, समझ से बाहर है।
मस्क की नई पार्टी की घोषणा ने अमेरिका की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। ‘The America Party’ का मकसद होगा जनता की बहुमत वाली सोच को सियासी मंच देना।