मस्क ने खोले ट्रंप के राज, ‘एपस्टीन फाइल’ से मचा तहलका
वॉशिंगटन
अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए ‘एपस्टीन फाइल’ में उनका नाम होने का दावा किया है।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “वास्तव में बड़ा बम गिराने का समय आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स में हैं। यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया।”
इतना ही नहीं, मस्क ने एक अन्य पोस्ट में ट्रंप के महाभियोग की मांग करते हुए कहा कि “सच्चाई सामने आएगी” और जेडी वेंस को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन किया।
कौन था जेफरी एपस्टीन?
जेफरी एपस्टीन एक प्रभावशाली अमेरिकी फाइनेंसर था, जिसने हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए फंड मैनेज कर अकूत संपत्ति बनाई। उस पर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का नेटवर्क चलाने का आरोप लगा। 2008 में उसे बाल वेश्यावृत्ति के मामले में दोषी पाया गया और 2019 में दोबारा गिरफ्तार किया गया। बाद में जेल में उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या कहा गया, लेकिन इसे लेकर कई साजिश के सिद्धांत सामने आए।
एपस्टीन से जुड़े कौन-कौन?
‘द हिल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एपस्टीन के करीबी लोगों में डोनाल्ड ट्रंप, प्रिंस एंड्रयू और बिल क्लिंटन जैसे प्रभावशाली नाम शामिल हैं। ट्रंप ने चुनाव से पहले अपने और एपस्टीन के किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें फाइलें सार्वजनिक करने में कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन अब तक वे फाइलें जारी नहीं की गईं।
ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ता टकराव
मस्क का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब ट्रंप ने उनकी कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने की धमकी दी। ट्रंप ने इसे बजट कटौती के लिए जरूरी कदम बताया। जवाब में मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान को डिकमीशन करना शुरू करेगा।