भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की मुआवजा नीति
नई दिल्ली
भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा, जिसके बाद उसने सीजफायर की गुजारिश की थी।
अब पाकिस्तान सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इस फैसले के तहत जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भी 14 करोड़ रुपये मिलने की संभावना जताई जा रही है।
द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए थे। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने भी निशाना बने थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा प्रति मृतक आतंकी परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। ऐसे में मसूद अजहर को कुल 14 करोड़ रुपये तक की राशि मिल सकती है।
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान
यह मुआवजा ऐसे समय पर दिया जा रहा है जब पाकिस्तान खुद आर्थिक संकट से जूझ रहा है और अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर है। ऐसे में यह फैसला भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सवालों के घेरे में है, क्योंकि इससे आतंकवाद को फिर से पनपने का खतरा बढ़ सकता है।