भारतीय हमलों से सबक? पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट
नई दिल्ली
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में बड़ी बढ़ोतरी की है। मंगलवार (11 जून) को पाकिस्तानी वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 17,573 अरब पाकिस्तानी रुपये का संघीय बजट पेश किया, जिसमें 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 9 अरब डॉलर) सिर्फ रक्षा खर्च के लिए आवंटित किए गए।
पाकिस्तान ने इस बार अपने डिफेंस बजट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले साल 2024-25 में यह बजट 2,122 अरब रुपये था, जो 2023-24 की तुलना में पहले ही लगभग 15% ज्यादा था। वित्त मंत्री ने रक्षा बजट के ब्योरे साझा नहीं किए, क्योंकि पाक परंपरा अनुसार संसद में डिफेंस खर्च पर विस्तृत चर्चा नहीं होती।
भारत-पाक तनाव का जिक्र
बजट पेश करते हुए मोहम्मद औरंगजेब ने भारत-पाक संघर्ष का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “यह बजट ऐसे ऐतिहासिक समय में आ रहा है, जब राष्ट्र एकता और दृढ़ संकल्प के साथ खड़ा है।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेज़ हुआ। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला बोला। इस सर्जिकल स्ट्राइक में 9 आतंकी कैंप तबाह किए गए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।
ब्रह्मोस ने पाकिस्तानी डिफेंस को किया तबाह
पाकिस्तान ने इसके बाद सीमा पर कई बार घुसपैठ और जवाबी हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत ने कड़ी कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को पूरी तरह तबाह कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने इस दौरान 19 ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे पाकिस्तानी डिफेंस को भारी नुकसान हुआ।