प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 20 से अधिक देशों ने उनके वैश्विक नेतृत्व और योगदान के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते कुछ वर्षों में दुनियाभर के देशों से लगातार सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हो रहे हैं। यह भारत के वैश्विक कद और पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। पिछले साल दिसंबर में कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया था।
यह सम्मान कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने प्रदान किया। यह पुरस्कार किसी विदेशी नेता को दिया गया कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
नवंबर 2024 में तीन देशों से मिला बड़ा सम्मान
नवंबर 2024 में भी प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना, बारबाडोस और डोमिनिका जैसे देशों से अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए।
गुयाना ने पीएम मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया, जो वहां का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है।
बारबाडोस ने उन्हें ‘ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से नवाजा।
वहीं, डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री को हाल ही में अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया।
अब तक 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से हो चुके हैं सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 20 से अधिक देशों के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ये सम्मान क्षेत्रीय और वैश्विक मंचों पर उनके नेतृत्व, विकासवादी दृष्टिकोण और भारत को वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने की कोशिशों के लिए दिए गए हैं। उन्हें संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ भी प्राप्त हो चुका है।
यह सम्मान न केवल नरेंद्र मोदी के लिए, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के आत्मसम्मान और भारत की वैश्विक साख का प्रतीक बन चुका है।