देश की सेवा में जुटे शशि थरूर, कांग्रेस के अंदर उठे सवालों को दिया करारा जवाब
वाशिंगटन
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी में उनके खिलाफ उठ रही आवाजों पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि अगर राष्ट्रहित में काम करना ‘एंटी पार्टी एक्टिविटी’ माना जाता है, तो ऐसे आरोप लगाने वालों को खुद से सवाल करना चाहिए।
थरूर इस समय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका में हैं, जहां वे आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने पहुंचे हैं। जब केंद्र सरकार ने इस डेलिगेशन में उनका नाम शामिल किया, तो कांग्रेस के अंदर विरोध की आवाजें उठीं।
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया
कई नेताओं ने उन्हें सरकार का ‘सुपर प्रवक्ता’ कह कर निशाना बनाया, लेकिन थरूर ने सधे अंदाज में कहा कि यदि कोई देश की सेवा कर रहा हो तो उसे इन बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे एक मिशन पर हैं और किसी के उत्तेजक बयान पर ध्यान नहीं देंगे।
राहुल गांधी के ‘सरेंडर’ बयान पर शशि थरूर का नजरिया
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर थरूर ने कहा कि वे अभी लोकसभा सांसद हैं और चार साल का कार्यकाल बाकी है, इसलिए इस तरह के सवाल बेकार हैं। राहुल गांधी के ‘सरेंडर’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध और आलोचना स्वाभाविक हैं।
देश हित के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना
थरूर ने कहा, “राजनीतिक मतभेद के बावजूद, जब हम देश की सीमाओं के बाहर होते हैं, तो हम सभी भारतीय बन जाते हैं। मैं यहां किसी जटिलता के लिए नहीं आया हूं, बल्कि देश की सेवा के लिए आया हूं।”