रूस के भीषण हमले पर ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली
यूक्रेन पर रूस के अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने मॉरिसटाउन, न्यू जर्सी के हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हो गया है। वे बहुत से लोगों को मार रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।”
यह बयान उन्होंने रविवार रात हुए भीषण रूसी हमले के बाद दिया, जिसमें यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने कीव समेत यूक्रेन के कई हिस्सों पर कुल 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। यह युद्ध के 39 महीनों में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है।
रूस का भीषण हमला
इस हमले में 13 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हुई है। मारे गए लोगों में जीटोमीर इलाके के तीन बच्चे भी शामिल हैं। रूसी हमले से भारी संपत्ति नुकसान भी हुआ है। रूस की ओर से 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन इस्तेमाल किए गए। वहीं, रूस का दावा है कि उसने अपनी सीमा में घुसे यूक्रेन के 95 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से 12 मास्को की ओर बढ़ रहे थे।
रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले पर अमेरिका और अन्य देशों की चुप्पी पर नाराजगी जताते हुए कहा, “पुतिन को मौन समर्थन मिल रहा है, जिससे उनका हौसला बढ़ता है।” उन्होंने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग भी की।
पुतिन की हरकतों से नाराज ट्रंप
हालांकि, जहां यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं, वहीं ट्रंप ने इन प्रतिबंधों में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ट्रंप फिलहाल रूस-यूक्रेन युद्धविराम के प्रयासों में लगे हैं, लेकिन पुतिन के ताजा कदमों से वे स्पष्ट रूप से नाराज नजर आ रहे हैं।