ईरान ने किया युद्ध का एलान? अमेरिका ने कुवैत, कतर, UAE और बहरीन को किया अलर्ट
तेहरान
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर पहुंच गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेरिका को अपने करीबी मुस्लिम सहयोगी देशों कुवैत, बहरीन, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में ‘कोड रेड अलर्ट’ घोषित करना पड़ा है। इन चारों देशों में अमेरिकी सैन्य अड्डे मौजूद हैं, जहां हजारों सैनिक और भारी मात्रा में हथियार तैनात हैं।
ईरान ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अब उसके निशाने पर अमेरिका के सभी नागरिक और सैन्य ठिकाने हैं, चाहे वे कहीं भी हों। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ईरान की अगली कार्रवाई इन चार देशों में हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान मिसाइल या सुसाइड ड्रोन से हमला कर इन अड्डों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि मेजबान देशों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।
इन देशों की सुरक्षा प्रणाली इजरायल जितनी एडवांस्ड नहीं है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। ऐसे में अगर ईरानी मिसाइलें इन सैन्य ठिकानों पर गिरती हैं, तो परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं।
अमेरिका ने अब इन चारों देशों में एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी और स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट्स को एक्टिव कर दिया है। जमीन से आसमान तक सुरक्षा घेरे तैयार किए जा रहे हैं। सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि ईरान इन देशों को अमेरिका का साथ देने की ‘सजा’ दे सकता है।
इस पूरे घटनाक्रम ने वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी है। खासकर भारत और एशिया के कई देशों की ऊर्जा सुरक्षा खाड़ी क्षेत्र पर निर्भर है, ऐसे में यह संकट वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर सकता है।