AC चलाने के बदले नियम, जानें 5 अहम सवालों के जवाब
नई दिल्ली
सरकार ने क्या बदला है AC रिमोट को लेकर?
नई नीति के अनुसार अब AC की कूलिंग लिमिट 20°C से 28°C के बीच रखी जाएगी, चाहे वह कार में हो या घर या ऑफिस में। इसका मकसद है ऊर्जा बचाना और पर्यावरण संरक्षण करना।
क्या पुराने रिमोट अब बेकार हो जाएंगे?
नहीं, पुराने रिमोट अब भी चलेंगे। हालांकि, नए रिमोट में ऊर्जा बचाने वाले फीचर्स शामिल होंगे।
क्या नया रिमोट खरीदना ज़रूरी होगा?
सरकार ने कोई ज़बरदस्ती नहीं की है। अगर आप पुराने रिमोट से संतुष्ट हैं, तो उसे इस्तेमाल करते रह सकते हैं।
ये नियम कब से लागू होंगे?
सरकार ने अभी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है, लेकिन कुछ महीनों में ये लागू हो सकते हैं। इससे पहले पब्लिक सर्वे कराया गया था ताकि आम लोगों की राय ली जा सके।
पुराने AC में कोई नई डिवाइस लगानी पड़ेगी?
फिलहाल ऐसी कोई सलाह नहीं दी गई है। सरकार ने सिर्फ तापमान की सीमा तय की है, लेकिन इसे लागू करने की प्रक्रिया का खुलासा नहीं हुआ है।
अगर नियम न माने तो क्या होगा?
सरकार ने यह नहीं बताया है कि AC को तय मानकों से बाहर चलाने पर क्या दंड होगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिर्फ इतना कहा है कि नया प्रावधान जल्द आएगा, बाकी विवरण बाद में साझा किया जाएगा।