BSNL की वापसी का बिगुल, Jio-Airtel की टेंशन बढ़ी
नई दिल्ली
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए बड़ी पहल की है। अब यूजर्स को नया BSNL सिम कार्ड लेने के लिए दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ग्राहक अपने घर बैठे सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
यह कदम BSNL को Jio, Airtel और Vodafone-Idea जैसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले में एक मजबूत विकल्प बना सकता है।
क्या है BSNL की नई सर्विस?
BSNL की इस नई सर्विस के जरिए ग्राहक नया नंबर ले सकते हैं या फिर अपने मौजूदा नंबर को BSNL में पोर्ट कर सकते हैं। दोनों तरह के कनेक्शन प्रीपेड और पोस्टपेड उपलब्ध हैं।
कैसे मंगवाएं BSNL सिम कार्ड घर बैठे?
- BSNL के नए पोर्टल पर जाएं (लिंक BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा)।
- मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिन कोड और एक वैध मोबाइल नंबर भरें।
- उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।
- इसके बाद Self-KYC की प्रक्रिया करनी होगी, जिसमें डॉक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करना शामिल है।
- प्रोसेस पूरा होने के बाद, सिम कार्ड तय समय पर आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
अगर परेशानी हो तो क्या करें?
किसी भी दिक्कत की स्थिति में BSNL के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर संपर्क किया जा सकता है।
Jio, Airtel, Vi को मिलेगी टक्कर?
BSNL अब उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो घर-घर सिम कार्ड पहुंचा रही हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिलीवरी फ्री होगी या चार्जेबल। जबकि Jio, Airtel और Vi फिलहाल यह सुविधा मुफ्त में दे रही हैं।
क्यों लिया BSNL ने यह फैसला?
TRAI की एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने अप्रैल में लगभग 2 लाख यूजर्स खो दिए, जिनमें से 1.8 मिलियन एक्टिव ग्राहक थे। ऐसे में ग्राहकों को फिर से जोड़ने और नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए BSNL ने यह डिजिटल सर्विस शुरू की है।