बिना डेटा के लोकेशन भेजनी है? अपनाएं ये 5 आसान स्टेप्स
नई दिल्ली
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी भी कोई भी इमरजेंसी आ सकती है जैसे रास्ता भटक जाना, गाड़ी खराब हो जाना या नेटवर्क फेल हो जाना। ऐसे समय में किसी को अपनी लोकेशन भेजना बहुत जरूरी हो सकता है। पर जब फोन में इंटरनेट ही न हो, तो क्या करेंगे?
iPhone यूजर्स के लिए Apple ने ऐसा एक जबरदस्त फीचर दिया है, जिससे बिना इंटरनेट और बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आप अपनी लोकेशन भेज सकते हैं।
बिना नेट के भी लोकेशन भेजो
अक्सर लोग लोकेशन भेजने के लिए WhatsApp या Google Maps का सहारा लेते हैं, लेकिन दोनों के लिए इंटरनेट जरूरी होता है। अगर फोन में डेटा खत्म हो गया हो या नेटवर्क नहीं आ रहा हो, तब भी iPhone यूजर्स अपनी पिन पॉइंट लोकेशन भेज सकते हैं बस उन्हें Compass ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करें और भेजें अपनी लोकेशन बिना इंटरनेट के
- iPhone की Settings में जाएं
सर्च बार में “Privacy & Security” टाइप करें और “Location Services” पर टैप करें।
यहां Location Services को On करें। - Compass ऐप ओपन करें
यह ऐप सभी iPhones में पहले से होता है। - फोन को सीधा पकड़ें
स्क्रीन पर दिख रहे छोटे से क्रॉसहेयर को सेंटर में लाएं और स्क्रीन पर टैप करें। - लोकेशन Coordinates कॉपी करें
नीचे दिख रहे लोकेशन कोड (जैसे: 28.6139° N, 77.2090° E) को लॉन्ग प्रेस करके कॉपी करें। - iMessage के जरिए भेजें
इस कोड को आप SMS या iMessage से भेज सकते हैं। जिसे भेजा गया है, वह इन्हें Google Maps में पेस्ट करके आपकी लोकेशन देख सकता है।
Android यूजर्स के लिए क्या है ऑप्शन?
Android फोन्स में ऐसा कोई डिफॉल्ट फीचर नहीं होता जो बिना इंटरनेट के GPS Coordinates दिखा सके। हालांकि, कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स इस काम में मदद कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले से ऐप इंस्टॉल होना जरूरी है।