अब दलालों की नहीं चलेगी चाल, आम यात्रियों को मिलेगा फायदा
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 1 जुलाई 2025 से आधार और ओटीपी (OTP) को अनिवार्य कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य टिकटों में होने वाली सेंधमारी और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाना है ताकि आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी हो सके।
क्या है नया नियम?
1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट केवल वही यात्री बुक कर पाएंगे जिनका आधार से सत्यापन (authentication) किया गया हो। इतना ही नहीं, 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना भी जरूरी होगा, अन्यथा टिकट बुक नहीं होगा। यह नियम रेलवे काउंटरों पर बुक होने वाले टिकटों पर भी लागू रहेगा।
क्यों किया गया बदलाव?
रेलवे की तत्काल टिकट प्रणाली में दलालों और अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से हो रही सेंधमारी से यात्री परेशान थे। टिकट एजेंट प्रतिबंधित तरीकों से टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम लोग वंचित रह जाते थे। अब रेलवे ने आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए यह सख्त कदम उठाया है।
एजेंटों के समय में कटौती
- रेलवे ने अधिकृत एजेंटों को मिलने वाले तत्काल टिकट बुकिंग के समय में भी कटौती की है।
- अब एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और
- नॉन-एसी के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक
- आम यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन आधे घंटे की अवधि में एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
कैसे करें आधार लिंक?
- IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करने के बाद “My Account” सेक्शन में जाकर “Authenticate User” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार या पैन नंबर दर्ज कर ओटीपी द्वारा सत्यापन करें।
- प्रक्रिया पूरी होने पर आपके प्रोफाइल में “ब्लू टिक” दिखाई देगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि आप आधार ऑथेंटिक यूजर हैं।
चुनौतियां अब भी बरकरार
हालांकि यह बदलाव यात्रियों के हित में है, लेकिन कुछ चुनौतियां अभी भी सामने आ रही हैं। यात्री संगठनों का कहना है कि जब तक फर्जी आईडी और अवैध सॉफ्टवेयर पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक सिर्फ आधार अनिवार्यता से समाधान नहीं होगा। साथ ही, ओटीपी आने में देरी से भी टिकट बुकिंग में दिक्कतें हो सकती हैं। रेलवे की यह नई व्यवस्था दलालों पर सख्ती और आम यात्रियों के लिए राहत का संकेत है। आधार और ओटीपी आधारित बुकिंग से पारदर्शिता बढ़ेगी और सही यात्री को समय पर कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।