iPad यूजर्स के लिए WhatsApp ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली
अगर आप Apple iPad यूज़ करते हैं और बड़ी स्क्रीन पर WhatsApp का मज़ा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार अपडेट है। Meta अब iPad यूज़र्स के लिए खास तौर पर एक नया WhatsApp ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसे iPad के बड़े डिस्प्ले के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है।
अब तक iPad पर WhatsApp का कोई खास ऐप नहीं था। यूज़र्स या तो iPhone ऐप का सहारा लेते थे या फिर ब्राउज़र से WhatsApp Web का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब Meta ने iPad यूज़र्स की इस परेशानी को दूर कर दिया है। कंपनी ने दो साल की मेहनत के बाद iPad के लिए एक खास ऐप तैयार किया है।
बीटा टेस्टिंग में पास हुआ नया ऐप
इस ऐप को लॉन्च से पहले करीब दो वर्षों तक बीटा वर्जन के रूप में टेस्ट किया गया। यह टेस्टिंग Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर हुई, जहां सीमित यूज़र्स ने इसका अनुभव लेकर फीडबैक दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह ऐप पहले से कहीं ज़्यादा स्मूद और स्टेबल हो चुका है।
iPhone के बिना भी चलेगा WhatsApp
नए ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब iPad पर WhatsApp चलाने के लिए iPhone को इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी आप अपने iPad पर बिल्कुल उसी तरह WhatsApp चला सकेंगे, जैसे मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं।
बड़ी स्क्रीन के लिए खास इंटरफेस
नए ऐप का इंटरफेस iPad की बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें चैटिंग इंटरफेस ज़्यादा साफ और यूज़र-फ्रेंडली है। बड़ी स्क्रीन पर चैट पढ़ना, मीडिया फाइल्स देखना और वीडियो कॉल करना अब पहले से कहीं ज़्यादा आसान और मज़ेदार होगा।
लॉन्च डेट का इंतज़ार जारी
हालांकि WhatsApp ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट से संकेत मिला है कि लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।
सिर्फ Apple यूज़र्स को मिलेगा फायदा
यह नया ऐप फिलहाल केवल iPad यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। यानी Android टैबलेट यूज़र्स को इस अनुभव के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
अगर आप iPad यूज़र हैं, तो WhatsApp का यह नया ऐप आपके चैटिंग अनुभव में बड़ा बदलाव ला सकता है। अब बात सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रहेगी WhatsApp अब iPad की बड़ी स्क्रीन पर भी पूरी शान से चलेगा।