टेकऑफ़ के तुरंत बाद विमान गिरा, मेघानी नगर क्षेत्र में मची अफरा-तफरी; राहत व बचाव कार्य जारी, पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी विमान में मौजूद होने की खबर
आज, 12 जून 2025 को दोपहर के समय अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ़ के तुरंत बाद एयर इंडिया की बोइंग 787‑8 (Flight AI171) क्रैश हो गई। लगभग 242 लोग उस पर सवार थे ।
यहाँ दुर्घटना कहाँ हुई?: विमान मेघानी नगर के पास रनवे से केवल कुछ ही दूरी पर गिरा। आसपास ऊँची इमारतों वाले इलाकों में काली धुएँ के गुबार उड़े हुए देखे गए ।
आपातकालीन कार्रवाई: अहमदाबाद अग्निशमन और आकस्मिक सेवाओं (एम्बुलेंस) ने तुरंत क्षेत्र में पहुँचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। पांच से अधिक दमकल गाड़ियाँ तथा कई एम्बुलेंस मौके पर तैनात हैं
ताज़ा अपडेट
यात्री संख्या पर असमंजस: प्रारंभिक रिपोर्टों में 230 से 290 यात्रियों का ज़िक्र किया गया, लेकिन अधिकृत एजेंसियाँ अभी 242 की संभावना पर ध्यान दे रही हैं ।
घायल और संभवतः मृतक: अभी तक स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है। कुछ यात्रियों और स्थानीय लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। बचाव कार्य जारी है ।
तकनीकी जांच शुरू: DGCA और एयर इंडिया की तकनीकी टीम ने क्रैश साइट पर पहुँचकर मलबे का निरीक्षण शुरू कर दिया है ।
राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
राहत एवं प्रशासन: गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर हालात का जायज़ा लिया है। राज्य और केंद्र सरकार राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं ।
एयर इंडिया की स्थिति: एयर इंडिया ने यकीन दिलाया है कि वे यात्रियों, चालक दल के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ताज़ा विवरण देंगे। उन्होंने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और X (पूर्व ट्विटर) पर अपडेट जारी करने का वादा किया