ब्लैक बॉक्स से मिल सकती है बड़ी जानकारी, DGCA ने 787 विमानों की निगरानी के दिए आदेश
नई दिल्ली। एअर इंडिया विमान हादसा: हादसे की पूरी कहानी अब आई सामने, ब्लैक बॉक्स से मिलेगी सच्चाई की कुंजी, 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुआ Air India का विमान AI171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 52 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे। हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को जीवित बचाया जा सका है।
कैसे हुआ हादसा?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:39 पर उड़ान भरी और 650 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद तेज़ी से ऊंचाई गिरने लगी। पायलट ने “मे डे” सिग्नल दिया, लेकिन एक मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और विमान मेदानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
धधकती आग और राहत कार्य
विमान आग का गोला बन गया। बचाव दल और आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हुईं। भारत सरकार, गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता दिखाई। उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
ब्लैक बॉक्स से खुलेंगे राज
AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) को जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे की जगह से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जिसकी डिकोडिंग से पता चलेगा कि वास्तव में विमान में तकनीकी खराबी थी या अन्य कारण थे। तकनीकी जांच रिपोर्ट तीन महीने में जारी की जाएगी।
DGCA ने दिए Boeing 787 की निगरानी के निर्देश
चूंकि यह विमान Boeing 787 Dreamliner था, इसलिए DGCA ने देशभर में मौजूद सभी 787 विमानों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। अब तक 8 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है।
शवों की पहचान और डीएनए टेस्टिंग
शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है, ताकि परिवारों को उनके प्रियजनों के शव सौंपे जा सकें। Air India को पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार की संवेदनाएं और वचन
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि “यह घटना पूरे देश के लिए दर्दनाक है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि प्रोटोकॉल में कोई चूक न हो और पूरी पारदर्शिता के साथ हादसे की जांच हो।”