अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया पर कसा शिकंजा, DGCA ने दिए कड़े आदेश
नई दिल्ली
नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी सभी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया है। इन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल है। आदेश में कहा गया है कि एयर इंडिया को इन अफसरों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करनी होगी।
क्रू मैनेजमेंट में लापरवाही का खुलासा
DGCA के मुताबिक, एयरलाइन ने क्रू शेड्यूलिंग में बार-बार लापरवाही की। ये गंभीर चूकें एआरएमएस (ARMS) और CAE फ्लाइट/क्रू मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा के दौरान सामने आईं। इनमें अनधिकृत क्रू की जोड़ी, लाइसेंसिंग नियमों का उल्लंघन और समय निर्धारण प्रोटोकॉल की अनदेखी शामिल है। DGCA ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में ऐसे उल्लंघन दोहराए गए तो एयरलाइन पर लाइसेंस निलंबन और ऑपरेशन रोकने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस
DGCA ने एअर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि 16 और 17 मई को बेंगलुरु से लंदन गई उड़ानों ने 10 घंटे की तय सीमा क्यों पार की? अधिकारी को सात दिनों में जवाब देना है, वरना उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।
एअर इंडिया की प्रतिक्रिया
एअर इंडिया ने कहा कि उसने DGCA के निर्देशों को मानते हुए आदेश लागू कर दिया है। अब कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आईओसीसी (Integrated Operations Control Centre) की निगरानी करेंगे। एयर इंडिया ने सुरक्षा मानकों के पालन का भरोसा भी दिलाया।
विमान हादसें में हुई 270 लोगों की मौत
12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 अहमदाबाद के मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान में सवार 241 यात्रियों और क्रू समेत 270 लोगों की मौत हो गई थी। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अनुसार अब तक 215 शवों की पहचान डीएनए के ज़रिए हो चुकी है, जिनमें 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं।