गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे में 265 लोगों की मौत के बाद अब विशेषज्ञों की तीन थ्योरी सामने आई हैं
अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान AI-171 के क्रैश हो जाने से बड़ा हादसा हो गया। लंदन जा रहे इस विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों में वह एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर पड़ा। हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। अब इस हादसे को लेकर कई तकनीकी थ्योरीज़ सामने आ रही हैं।
थ्योरी 1: लैंडिंग गियर खुला रहना बना वजह?
विशेषज्ञों का मानना है कि टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर का खुला रहना तकनीकी गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। सामान्यतः विमान उड़ान भरते ही लैंडिंग गियर बंद कर दिए जाते हैं। मगर वायरल वीडियो में लैंडिंग गियर नीचे दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी एयरोस्पेस विशेषज्ञ एंथनी ब्रिकहाउस ने भी लैंडिंग गियर की स्थिति को “असामान्य” बताया है और इसे संभावित तकनीकी फेलियर से जोड़ा है।
थ्योरी 2: दोनों इंजन का फेल होना
विमान टेकऑफ के बाद केवल 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच सका और फिर तेजी से नीचे गिरा। एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दोनों इंजन एक साथ बंद हो जाने पर पायलट के पास क्रैश को रोकने का समय नहीं बचता। संभावना यह भी है कि किसी बड़े पक्षी या पक्षियों के झुंड के टकराने से इंजन फेल हुए हों। एयर कमोडोर बीएस सिवाच के अनुसार, अंतिम क्षणों में विमान कंट्रोल में था, लेकिन स्पीड नहीं होने के कारण पायलट कुछ कर नहीं सका।
थ्योरी 3: विमान के पुर्जों की फिटिंग में गड़बड़ी
अमेरिकी विमानन सुरक्षा सलाहकार जॉन एम कॉक्स ने तीसरी थ्योरी पेश करते हुए कहा कि विमान उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था। उन्होंने वीडियो फुटेज के आधार पर दावा किया कि विमान पर्याप्त ऊंचाई नहीं ले पाया और उसके पीछे के फ्लैप्स सही स्थिति में नहीं थे।
ब्रिटिश जांच एजेंसी भी करेगी सहयोग
इस हादसे की जांच में भारत की मदद के लिए ब्रिटेन की एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB) अपनी टीम भारत भेजेगी। एजेंसी ने कहा है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर जांच में सहयोग करेगी।
घटना से दो घंटे पहले मिला था अलर्ट
हादसे से दो घंटे पहले, दिल्ली से अहमदाबाद आए एक यात्री आकाश वत्स ने एयर इंडिया के इसी विमान में तकनीकी खामियों का अनुभव किया था। उसने वीडियो बनाकर एयरलाइन को टैग भी किया था और दावा किया कि लैंडिंग के वक्त उसे टर्बुलेंस की चेतावनी दी गई थी।