मौतों के बाद मची सियासी लड़ाई, BJP-Congress में आरोपों की बहार
नई दिल्ली
बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ हादसे में 11 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इस गंभीर घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है।
इस FIR में RCB के साथ-साथ DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं खबरें हैं कि इस मामले की जांच कर्नाटक पुलिस की CID इकाई को सौंपे जाने की संभावना है।
दरअसल, 18 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB ने आईपीएल की ट्रॉफी जीत कर जबरदस्त उत्साह और जश्न मनाया था। जीत का यह जश्न चिन्नस्वामी स्टेडियम के पास क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ के साथ मनाया जा रहा था।
लेकिन भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण वहां अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में 11 लोग मारे गए और 33 से ज्यादा घायल हुए। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में फ्री पास दिए गए थे, और प्रवेश के लिए जो गेट इस्तेमाल किया जा रहा था, वह इतना संकरा था कि दो से ज्यादा लोग एक साथ प्रवेश नहीं कर पा रहे थे।
DNA एंटरटेनमेंट ने इस जश्न समारोह का प्रबंधन संभाला था जबकि आयोजन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 105, 25 (1)(2), 132, 121/1, 190 के तहत केस दर्ज किया है।
भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप, राजनीति तेज़
इस हादसे के बाद राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। भाजपा के कर्नाटक अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सिद्दरमैया सरकार पर बिना उचित तैयारी और पुलिस तैनाती के कार्यक्रम कराने और पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का जवाब
वहीं मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा की राजनीति को गलत बताया और कहा कि वह इस त्रासदी की तुलना किसी अन्य बड़े हादसे जैसे कुंभ मेले से नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “कुंभ मेले में 50-60 लोगों की मौत हुई, क्या मैंने या हमारी सरकार ने उसकी आलोचना की?”