टूटे पुल के मलबे में कई लोग दबे, दो की मौत की पुष्टि, कई लापता NDRF एवं स्थानीय टीमें बचाव में जुटी
पुणे। आज, 15 जून 2025 की दोपहर में पुणे जिले के मावल तालुका स्थित कुंडमळा गाँव के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक लोहे का पुल अचानक धंस गया। इस आपदा में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कुछ लोग नदी की धार में बह गए हैं और बहुत से लोग अभी तक मलबे में फंसे हुए हैं
स्थानीय पुलिस (पिंपरी-चिंचवड़) व NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) द्वारा बचाव एवं खोज अभियान तुरंत शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय पुल पर 50–100 लोग मौजूद थे। अचानक पुल धंसने की घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों ने भी मदद की है ।
यह क्षेत्र पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां भारी भीड़ आज की छुट्टी तथा बारिश के कारण नदी का जलस्तर उफान पर था, जिससे बचाव कार्य और भी मुश्किल हो रहा है । घंटे बाद ही घटनास्थल पर राज्य-स्तरीय उपकरण और टीमें पहुँच चुकी थीं।