फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 5 की मौत
नई दिल्ली
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस की संख्या 4,000 के आंकड़े को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 4,026 एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं। सबसे अधिक केस केरल में हैं, जहां 1,416 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और गुजरात में 397 एक्टिव केस हैं। राजधानी दिल्ली में भी 393 मामले सामने आए हैं, हालांकि वहां पिछले 24 घंटों में मामलों में 90 की गिरावट दर्ज की गई है।
गुजरात में सबसे ज्यादा एक्टिव केस (59) एक दिन में बढ़े हैं। वहीं केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कोरोना से 1-1 मौत हुई है, जबकि महाराष्ट्र में दो लोगों की जान गई है।


सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम और लापरवाही के चलते मामले बढ़ रहे हैं।