डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर धोखा, फेक वीडियो से वकील कंगाल
कर्नाटक
कर्नाटक के हावेरी जिले में एक हैरान करने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नकली वीडियो तैयार की गई। इस वीडियो के ज़रिए एक स्थानीय वकील को ‘होटल रेंटल स्कीम’ में भारी रिटर्न का लालच दिया गया और कुल ₹5.93 लाख की ठगी की गई।
यह मामला 6 मई को सामने आया, जब पीड़ित वकील ने हावेरी सेंट्रल क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, जनवरी 2025 में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा जिसमें ‘डोनाल्ड ट्रंप होटल रेंटल्स’ में निवेश का मौका बताया गया था। वीडियो में ट्रंप की आवाज़ और चेहरा एआई से बनाए गए थे।
एप डाउनलोड, बैंक डिटेल साझा करने का झांसा
वीडियो में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद वकील को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इसके बाद उन्हें एक फॉर्म भरने को कहा गया, जिसमें बैंक खाता विवरण और IFSC कोड शामिल था। खाता एक्टिवेशन के लिए ₹1,500 जमा करने को कहा गया।
शुरुआत में मिला रिटर्न, फिर गायब हो गया पैसा
शुरुआत में वकील को उनके निवेश पर 3% प्रतिदिन के हिसाब से रिटर्न मिला, जिससे उन्होंने भरोसा कर लिया। लालच में आकर उन्होंने 25 जनवरी से 4 अप्रैल के बीच अलग-अलग बैंक खातों और UPI ID के माध्यम से कुल ₹5,93,240 निवेश कर दिए।
ठगी का हुआ अहसास
कुछ समय बाद रिटर्न आना बंद हो गया और निवेश की गई राशि वापस नहीं मिली। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।