अब्दुल बासित अक्सर अपने वीडियोज में भारत और भारतीय हुकूमत के खिलाफ बोलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के रविवार (27 अप्रैल, 2025) के एपिसोड की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, ‘मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने बड़ी अच्छी बातें कीं. जाती तौर पर मोदी साहब की सलाहियतों से मैं बड़ा मुतासिर हूं. खासतौर पर वह जो बात करते हैं और तकरीर करते हैं, बड़ी जबरदस्त तरीके से करते हैं. अच्छे सियासतदान हैं. अपने मुल्क के बारे में भी सोचते हैं, ये भी बड़ी अच्छी बात है.’अब्दुल बासित ने कहा कि वैसे वह पीएम मोदी के नजरिए और व्यूज को सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन पीएम मोदी नेशनलिस्ट हैं, अखंड भारत की भी बात करते हैं और वह एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझसे कोई पूछ रहा था कि आप कब तक नरेंद्र मोदी को पीएम के तौर पर देख रहे हैं, तो अब अगला चुनाव तो 2029 में है और उनका कोई चैलेंज नजर नहीं आ रहा है. अभी उनमें एनर्जी भी है. विपक्ष में भी कोई टक्कर देने वाला नहीं है.’

कमर चीमा ने कहा कि पहले इमरान खान और अब शहबाज शरीफ सरकार कोशिश करती रही कि भारत सरकार ने बात करके हालात ठीक करेंगे, लेकिन फिर उरी और पुलवामा हुआ और अब पहलगाम हमला. कमर चीमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में पीएम बने और सिर्फ एक बार पाकिस्तान आए, लेकिन हमारी सरकार उनको रीड ही नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ सऊदी, यूएई, अमेरिका सब हैं इसलिए वो जो चाहे फैसला कर सकते हैं. कमर चीमा ने पाकिस्तानी हुकूमत से कहा है कि आप रिक्वेस्ट के मोड में नहीं रह सकते हैं. हम पीएम मोदी को समझ ही नहीं पाए और न ही ये समझ पाए कि वो हमसे बात करना ही नहीं चाहते हैं. हमारी सरकार अपना मुकदमा दुनिया के सामने नहीं रखती है, सिर्फ ये दिखाने की कोशिश में रहती है कि हम अच्छे हैं.