खतरनाक मौसम में फंसा विमान, पाकिस्तान ने मदद से किया इनकार
नई दिल्ली
21 मई 2025 को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142, गंभीर मौसम में फंस गई। DGCA के अनुसार, VT-IMD पंजीकरण संख्या वाले 6E-2142 विमान ने FL360 (36,000 फीट) पर उड़ान भरते हुए पठानकोट के पास ओलावृष्टि और गंभीर टर्बुलेंस का सामना किया।
पायलट ने खराब मौसम से बचने के लिए भारतीय वायुसेना के उत्तरी नियंत्रण से अंतरराष्ट्रीय सीमा से बाईं ओर जाने की इजाजत मांगी, जो नहीं दी गई। इसके बाद लाहौर ATC (पाकिस्तान) से उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मांगी गई, जिसे भी स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया गया।
वापसी की कोशिश के बावजूद जब विमान तूफानी क्षेत्र के करीब पहुंच गया, तो चालक दल को ओलावृष्टि और तेज़ टर्बुलेंस से गुजरना पड़ा। इस दौरान ऑटोपायलट ट्रिप हो गया और विमान की रफ्तार में खतरनाक उतार-चढ़ाव आने लगे, जिसकी अधिकतम दर 8500 फीट प्रति मिनट तक पहुंच गई।
सभी यात्री रहे सुरक्षित
पायलट ने हालात को मैन्युअली संभालते हुए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं (ECAM) अपनाईं और श्रीनगर ATC को पैन पैन सिग्नल भेजा। सुरक्षित रडार मार्ग मिलने के बाद, विमान ने श्रीनगर में सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित रहे।
DGCA ने की पुष्टि, जांच जारी
उड़ान के बाद जांच में विमान के आगे के हिस्से (नोज रेडोम) को नुकसान पाया गया। DGCA ने इस घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।