शिलांग में हुई हत्या के पीछे प्रेम संबंध और प्लानिंग की परतें खुलीं, कॉल डिटेल्स से हुआ बड़ा खुलासा
शिलांग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पुलिस को चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। जांच में सामने आया है कि इंदौर के बाणगंगा इलाके का एक युवक इस हत्या की साजिश में शामिल हो सकता है। हैरानी की बात ये है कि यह युवक न केवल राजा के साले गोविंद का जानकार था, बल्कि राजा की पत्नी सोनम से उसका प्रेम संबंध भी था।
शादी के तीन दिन बाद ही रची गई हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने शादी के केवल तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी थी। इसके लिए शिलांग में हनीमून का बहाना बनाया गया। आरोपी युवक ने खुद शिलांग न जाकर तीन शूटर भेजे, जिन्होंने सुनसान जगह पर राजा की हत्या कर दी।
गुवाहाटी से पीछा करते हुए पहुंचे थे हत्यारे
तीनों शूटर पहले गुवाहाटी पहुंचे और फिर सोनम और राजा का पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे। 23 मई को सुनसान इलाके में राजा की हत्या कर उसका शव खाई में फेंक दिया गया। हत्या के बाद सोनम उन्हीं शूटरों के साथ फरार हो गई थी।
कॉल डिटेल्स से खुला राज
पुलिस ने जब सोनम की कॉल डिटेल्स खंगालीं, तो सामने आया कि वह लगातार इंदौर के युवक से संपर्क में थी। यही नहीं, शिलांग में ही हत्या के लिए हथियार खरीदे गए थे। हत्या के बाद राजा की टी-शर्ट, मोबाइल और हथियार स्कूटर की डिक्की में फेंक दिए गए।
साजिश की मास्टरमाइंड निकली सोनम
पुलिस को जब यह समझ आया कि अगर सोनम की भी हत्या होती, तो हथियार राजा के शव के पास मिलते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे यह स्पष्ट हो गया कि सोनम ने अपनी झूठी मौत का नाटक रचा और वह इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है।
पुलिस के शिकंजे में तीन हत्यारे, सोनम ने किया आत्मसमर्पण
तीनों शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं, सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अब इंदौर के उस युवक की तलाश कर रही है जिसने हत्या की साजिश रची और हत्यारों को भेजा।