लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों का TMC से जुड़ाव
नई दिल्ली
कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक छात्रा से हुए गैंगरेप केस ने पूरे राज्य को हिला दिया है। मामले में मुख्य आरोपी और उसके साथियों का संबंध तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन से सामने आने के बाद सियासी बवाल तेज हो गया है।
बीजेपी ने शनिवार को इस जघन्य अपराध को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न केवल सार्वजनिक माफी की मांग की, बल्कि उनके इस्तीफे की भी मांग की है। पार्टी ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेकाबू हो गई है, और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जबकि एक महिला खुद राज्य की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी हैं।
संबित पात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़िता का बयान पढ़ते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को धमकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अपराध राजनीतिक संरक्षण में हुआ और सरकार की निष्क्रियता इसके लिए जिम्मेदार है।
बीजेपी ने बनाई जांच कमेटी
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब, वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, पूर्व आईपीएस अधिकारी और सांसद सत्यपाल सिंह और केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी शामिल हैं। यह टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 25 जून को साउथ कोलकाता स्थित एक लॉ कॉलेज की है, जहां 24 वर्षीय छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पीड़िता के अनुसार, मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे ठुकराने पर बदला लेने के इरादे से यह घटना अंजाम दी गई।आरोपी ने खुद को सोशल मीडिया पर TMC छात्र संघ का सदस्य बताया है और कई पार्टी नेताओं के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।