कॉलेज कैंपस बना गैंगरेप का अड्डा, पैनिक अटैक से तड़पती रही छात्रा
नई दिल्ली
कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 25 मई की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ कॉलेज परिसर के गार्डरूम में सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने तीन छात्रों J, M और P पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के मुताबिक, वह छात्र संगठन की बैठक से बाहर निकल रही थी, तभी तीनों ने उसे घेर लिया। M और P ने उसे जबरदस्ती एक कमरे में बंद किया, जहां J ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि उसने J से कई बार विनती की, यहां तक कि उसके पैर भी पकड़े और बताया कि उसका बॉयफ्रेंड है, लेकिन आरोपी नहीं रुका।
पीड़िता ने अपने बयान में कहा, मैं बहुत रोई मैंने कहा मुझे जाने दो लेकिन वह नहीं माना। उसने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
पैनिक अटैक और सांस लेने में तकलीफ
घटना के दौरान पीड़िता को पैनिक अटैक भी आया और वह सांस नहीं ले पा रही थी। J ने फिर से M और P को बुलाया जहां दोनों ने न सिर्फ मदद करने से इनकार किया बल्कि तमाशा देखते रहे। अंततः M ने एक इनहेलर लाकर दिया, जिससे पीड़िता थोड़ी देर के लिए सामान्य हो सकी।
भागने की कोशिश नाकाम, फिर किया रेप
इसके बाद जब लड़की ने भागने की कोशिश की, तो तीनों ने उसे फिर पकड़ लिया। पीड़िता के अनुसार, कॉलेज का गेट बंद था और गार्ड को डरा-धमकाकर बाहर भेज दिया गया था। इसके बाद उसे गार्डरूम में ले जाकर J ने उसके कपड़े उतारे और जबरन बलात्कार किया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता पैदा करता है।