मेघालय पुलिस ने डीजीपी एलआर बिश्नोई के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाई, मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
मेघालय के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सोहरा में इंदौर के युवक राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही करवाई थी। हत्या के लिए उसने मध्य प्रदेश से तीन भाड़े के हत्यारे बुलाए थे।
मेघालय के डीजीपी आई. नोंग्रांग ने बताया कि इस मामले में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया, जबकि बाकी तीन आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर और यूपी से गिरफ्तार किया।
हत्या की साजिश: प्यार, विश्वास और धोखे की कहानी
राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में घूमने गए थे। उसी दिन से दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई में मिला। शरीर बुरी तरह सड़ चुका था और पहचान कर पाना मुश्किल था। लेकिन परिजनों ने एक टैटू की मदद से राजा की पहचान की।
शव की स्थिति, घटनास्थल और सोनम की संदिग्ध हरकतों ने शक को गहराया। मौके से न तो मोबाइल मिला, न पर्स और न ही राजा की कीमती चेन या अंगूठी। केवल स्मार्टवॉच कलाई पर बंधी थी।
साजिश के सुराग: गाइड का बयान बना सबसे अहम कड़ी
स्थानीय पर्यटक गाइड अल्बर्ट पैड ने पुलिस को अहम सुराग दिया। उन्होंने बताया कि 23 मई की सुबह उन्होंने राजा और सोनम को तीन अन्य युवकों के साथ देखा था। चारों पुरुष आगे चल रहे थे, सोनम पीछे थी और सभी हिंदी में बातचीत कर रहे थे।
गाइड ने बताया कि दंपती के साथ ये लोग नोंग्रियात से मावलाखियात की 3,000 सीढ़ियां चढ़ते दिखे। अगले दिन यह स्कूटी मावलाखियात से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में मिली और उसमें चाबी भी लगी हुई थी।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने जताई संतुष्टि
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि पुलिस ने सात दिनों के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया और महिला ने आत्मसमर्पण किया है। अभी एक और आरोपी की तलाश जारी है।
अब भी जारी है जांच
डीजीपी नोंग्रांग ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। पुलिस इस मामले में सोनम और हत्यारों के बीच पैसे के लेन-देन, फोन कॉल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही है।