उड़ान पर छाया युद्ध का साया, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली
मिडिल ईस्ट में हालात बिगड़ने के बाद एयर इंडिया, इंडिगो समेत कई एयरलाइंस ने मिडिल ईस्ट, अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। इस फैसले के पीछे ईरान और अमेरिका के बीच गहराता तनाव है। दरअसल, ईरान ने कतर स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे ‘अल-उदेद एयरबेस’ पर 6 मिसाइलें दाग दीं। इसके बाद कतर, कुवैत, इराक और यूएई ने अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को बंद कर दिया।
इससे भारत सहित दुनियाभर की उड़ानों पर असर पड़ा है। मुंबई-कुवैत, लखनऊ-दम्मम और अमृतसर-दुबई जाने वाली फ्लाइट्स अरब सागर के ऊपर से ही वापस लौट आईं। कई विमान जो पहले ही उड़ान भर चुके थे, उन्हें रनवे से बुलाकर वापस किया गया।
एयर इंडिया ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि “मिडिल ईस्ट, अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और यूरोप की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट्स तत्काल प्रभाव से रद्द की जा रही हैं। साथ ही अमेरिका से भारत लौट रही उड़ानों को भी संबंधित एयरपोर्ट पर वापस बुला लिया गया है।”
एयर इंडिया ने आगे कहा कि फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। हम यात्रियों से सहयोग की अपील करते हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही कोई अपडेट आता है, सभी यात्रियों को सूचित किया जाएगा।
इंडिगो ने यात्रियों को दी चेतावनी
इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है, “मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात को देखते हुए उड़ानों में देरी और रूट डायवर्जन की आशंका है। हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि एअरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।”
9 बजे के बाद बंद हुआ था एयरस्पेस
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। उस दौरान भारत के कई शहरों से दोहा के लिए उड़ान भर चुके विमानों को वापस बुला लिया गया। अभी हालात सामान्य नहीं हैं और जब तक सुरक्षा एजेंसियां हरी झंडी नहीं देतीं, फ्लाइट्स दोबारा शुरू नहीं होंगी।
भारतीय एविएशन पर संकट
भारत से मिडिल ईस्ट की ओर सबसे ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं, खासतौर पर दोहा, दुबई और अबूधाबी के लिए। एयर इंडिया, इंडिगो, कतर एयरवेज, ऐतिहाद, अमीरात, अकासा, स्पाइसजेट और एयर अरेबिया जैसी प्रमुख एयरलाइंस इससे प्रभावित हुई हैं। मिडिल ईस्ट में युद्ध जैसे हालात का सीधा असर इन फ्लाइट्स पर पड़ा है।