अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसे में एकमात्र जीवित यात्री, 625 फीट से गिरकर भी मौत को मात
अहमदाबाद।
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही समय बाद हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 262 लोगों की मौत की खबर है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया है। उसका नाम है रमेश विश्वास कुमार, और वह विमान की सीट नंबर 11A पर बैठा था।
कैसे हुआ हादसा?
AI-171 फ्लाइट, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था, ने जैसे ही उड़ान भरी, 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा आवासीय क्षेत्र में हुआ, जिससे और भी अधिक जान-माल की हानि हुई। विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 242 यात्री सवार थे।
चमत्कारी बचाव – कैसे बच गए रमेश विश्वास?
पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक के अनुसार, सीट 11A पर बैठा एक यात्री जीवित मिला। रमेश विश्वास कुमार को गंभीर चोटें आई हैं और वह फिलहाल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाजरत हैं।
रमेश ने बताया
“टेकऑफ के तीस सेकेंड बाद ही एक जोरदार धमाका हुआ और फिर सब कुछ खत्म हो गया। जब मैं होश में आया तो चारों तरफ लाशें बिखरी थीं। मैं डर गया, लेकिन किसी तरह खड़ा हुआ और मदद की तलाश में भागा।”
अपने भाई की तलाश में रमेश
रमेश के अनुसार, उनका भाई अजय भी उसी विमान में सफर कर रहा था, लेकिन वे अलग पंक्तियों में बैठे थे। हादसे के बाद से रमेश अपने भाई को ढूंढ रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने जाना हाल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे के घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने रमेश से भी मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाई।
विमान में था 80-90 टन ईंधन
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बोइंग 787 को बेहद सुरक्षित विमान माना जाता है, जो लंबी उड़ान के लिए 80-90 टन ईंधन लेकर उड़ान भरता है। घटना के कारणों की जांच चल रही है।