टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करने पर ही बढ़ेगी विकास की गति: PM मोदी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि भारत को तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण के मद्देनजर भविष्य के लिए तैयार शहरों का विकास करना होगा। उन्होंने केंद्र और राज्यों से एक साथ मिलकर विकास की गति बढ़ाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे शहरों के विकास में विकास, नवाचार और स्थिरता की अहम भूमिका होगी।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर केंद्र और सभी राज्य टीम इंडिया की तरह एकजुट होकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक स्तर पर विकसित करें ताकि ‘एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य’ की अवधारणा को साकार किया जा सके। इससे न केवल राज्यों का बल्कि आसपास के शहरों का भी पर्यटन विकास होगा।
महिलाओं को वर्कफोर्स में सम्मान के साथ शामिल करने पर जोर
पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा को ‘विकसित होना’ बताया और कहा कि हर राज्य के विकास से ही भारत का विकास संभव है। साथ ही, उन्होंने देश के वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया और कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ रोजगार सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कानून और नीतियां बनानी होंगी।
उद्यमिता, कौशल और रोजगार पर नीति आयोग की बैठक में चर्चा
नई दिल्ली में आयोजित इस गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय था ‘विकसित भारत : 2047 के लिए विकसित राज्य’। यह बैठक केंद्र और राज्यों को एक मंच प्रदान करती है ताकि वे मिलकर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रणनीतियों पर सहमति बना सकें। इसमें उद्यमिता, कौशल विकास और स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।