जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व की भूमिका को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पाकिस्तानी खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने ही आईएसआई को पहलगाम हमले को अंजाम देने का आदेश दिया था। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी और रक्षा एक्सपर्ट आदिल रजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्फ एक्स पर ये दावा किया है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया समुदाय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
आदिल रजा ने असीम मुनीर का भारत के खिलाफ इतिहास का जिक्र किया और बताया कि पुलवामा हमले के दौरान जब पाकिस्तान को इस घटना के लिए दोषी ठहराया गया था, तब असीम मुनीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डीजी के पद पर थे। अब पहलगाम हमला हुआ है, तो वे सेना प्रमुख हैं और एक बार फिर पाकिस्तान पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगा है।

इसी महीने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मेलन में बोलते हुए कश्मीर को लेकर जहर उगला था। इस दौरान उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया था। जनरल मुनीर ने इसी सम्मेलन में द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया और कहा कि हिंदू और मुसलमान एक दूसरे से बहुत अलग हैं। मुनीर ने कहा था कि ‘कश्मीर हमारे गले की नस था, है और रहेगा। हम अपने कश्मीरी भाइयों को भारत के कब्जे के खिलाफ संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे।’