बीजेपी सरकार की वर्षगांठ पर पीएम ने 18,700 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन, ट्रेनों और 100 इ-बसों की शुरूआत
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भव्य स्वागत के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे और भाजपा-नेतृत राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एयरपोर्ट से जनसभा स्थल जनता मैदान तक उनका नगाड़ों और तिरंगा यात्रा के साथ रोड-शो निकाला गया, जिसमें भारी जनसमर्थन देखा गया ।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने ‘ओडिशा विज़न 2036 एवं 2047’ दस्तावेजों का अनावरण किया, जो राज्य की अगली तीन दशकों की विकास रणनीति को परिभाषित करते हैं। साथ ही लगभग ₹18,700 करोड़ से अधिक के इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण सड़क, पुल, नेशनल हाईवे, रेल और इ-बस परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया गया ।
राज्य में पहली बार, बूध जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली ट्रेन की शुरुआत और 100 इलेक्ट्रिक बसों का शुरूआती परिचालन भी इसी दौरान किया गया, जो साफ-सुथरी एवं टिकाऊ यात्रा को प्रोत्साहित करेगा ।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी समेत स्वीकृत 135 पुलिस पलाटून, SPG, NSG और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों के बीच कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी। भाजपा नेतृत्व ने इस यात्रा को ‘पूर्वोदय’ अवधारणा और केंद्र सरकार के विकास एजेंडा का पर्याय बताया, जिससे राज्य में निवेश एवं रोजगार को मार्ग मिलेगा।